Weekly Top Gainers-Losers: इस कारोबारी हफ्ते घरेलू स्टॉक मार्केट में काफी वोलैटिलिटी रही। हालांकि घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आखिरकार ग्रीन जोन में बंद हुए। निफ्टी 50 की बात करें तो पांच कारोबारी दिनों में यह 1.2 फीसदी मजबूत हुआ था। वहीं ब्रोडर लेवल पर बात करें तो निफ्टी 500 इस दौरान 1 फीसदी मजबूत हुआ था। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो निफ्टी 500 के शेयर 27 फीसदी तक उछले और दूसरी तरफ पैसे डुबोने के मामले में एक शेयर ने पोर्टफोलियो को 19% हल्का कर दिया। चेक करें इस हफ्ते के टॉप गेनर्स और लूजर्स कौन-कौन से रहे।
इस हफ्ते Nifty 500 के इन शेयरों में सबसे अधिक उतार-चढ़ाव
निफ्टी 500 पर इस हफ्ते सबसे अधिक रिटर्न मंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स ने दिया है। इसके शेयर इस कारोबारी हफ्ते 27 फीसदी ऊपर चढ़े हैं। इसके बाद सबसे अधिक तेजी नाटको फार्मा, ऐगिस लॉजिस्टिक्स, सारेगामा इंडिया और ग्लोबल हेल्थ में रही। सात दिनों में नाटको फार्मा 22 फीसदी, ऐगिस लॉजिस्टिक्स करीब 17 फीसदी, सारेगामा इंडिया करीब 14 फीसदी और ग्लोबल हेल्थ 13 फीसदी मजबूत हुआ है।
वहीं दूसरी तरफ इस हफ्ते सबसे बड़े लूजर्स की बात करें तो पेटीएम के शेयर करीब 19 फीसदी टूटे हैं। इसके बाद SJVN के शेयर 14 फीसदी, भारत फोर्ज के शेयर इस हफ्ते करीब 14 फीसदी, राजेश एक्सपोर्ट्स 13 फीसदी और हिंडालके को शेयर करीब 13 फीसदी कमजोर हुए हैं।
Nifty 50 के शेयरों की क्या रही हालत
अब घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 के शेयरों की बात करें तो इस हफ्ते सबसे अधिक महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के शेयर सबसे अधिक करीब 12 फीसदी उछले हैं। इस दौरान विप्रो करीब 11 फीसदी, यूपीएल 7 फीसदी, बजाज ऑटो करीब 7 फीसदी और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) 6 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। वहीं दूसरी तरफ इस दौरान सबसे अधिक हिंडालको फिसला और यह करीब 13 फीसदी टूटा। इस दौरान ग्रासिम 3 फीसदी, आईटीसी ढाई फीसदी, एचयूएल 2 फीसदी और सन फार्मा के शेयर डेढ़ फीसदी से अधिक फिसले।