TVS Motor Q4 earnings : चौथी तिमाही के नतीजों के बाद TVS मोटर के शेयर में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। शेयर में प्रॉफिट बुकिंग के चलते 3 बजे के आसपास ये शेयर 90.90 रुपए यानी 3.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 2700 रुपए के आसपास दिख रहा था। आज का इस शेयर का दिन का लो 2,680.10 रुपए के आसपास है।