सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते wavesstrategy.com के आशीष कयाल, LKP Securities के रूपक डे और YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर आशीष कयाल के सुझाये स्टॉक्स ने 7.3% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर रूपक डे के सुझाये स्टॉक्स ने 2.9% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमित त्रिवेदी के सुझाये स्टॉक्स ने 5.19% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY GNFC
आशीष कयाल ने इसमें 511 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 560 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 495 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY FACT
रूपक डे ने इस स्टॉक में 734 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 714 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 800 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Finolex Industries
अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 177 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 165 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 200 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Gujarat Ambuja Exp
रूपक डे ने इस स्टॉक में 129 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 119 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 143 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Hindustan Copper
अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 213 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 200 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 240 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Vardhaman Textiles
रूपक डे ने इस स्टॉक में 495 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 468 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 540 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।