सिर्फ 3 दिनों में शेयर बाजार में दो एक्सपर्ट्स ने कमाया 10% से ज्यादा रिटर्न, आज किन स्टॉक्स पर हैं इनकी नजरें

ASHISH KYAL के सुझाये स्टॉक्स ने तीसरे दिन की समाप्ति पर 10.6% का रिटर्न दिया। जबकि तीसरे दिन की समाप्ति पर SAMEET CHAVAN के सुझाये स्टॉक्स ने 6% का निगेटिव रिटर्न दिया। वहीं RATNESH GOYAL के सुझाये स्टॉक्स ने तीसरे दिन की समाप्ति पर 10% का रिटर्न दिया। आज इन्होंने फिर नये स्टॉक्स पर दांव खेला है

अपडेटेड Jan 12, 2023 पर 11:31 AM
Story continues below Advertisement
Angel One के समित चव्हाण RVNL पर 72 रुपये पर स्टॉपलॉस के साथ 85 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में तीसरे दिन 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते के लिए wavesstrategy.com के आशीष कयाल, Angel One के समित चव्हाण और Arihant Capital Markets के रत्नेश गोयल के बीच मुकाबला हो रहा है। तीसरे दिन की ASHISH KYAL की टॉप कॉल Greaves Cotton रही जिसने 3% का रिटर्न दिया। जबकि तीसरे दिन की SAMEET CHAVAN की टॉप कॉल CG Power रही जिसने 2.7% का रिटर्न दिया। वहीं तीसरे दिन की RATNESH GOYAL की टॉप कॉल Max Financial रही जिसने 1% का रिटर्न दिया। जानते हैं इन एक्सपर्ट्स ने आज किन स्टॉक्स पर खरीदारी या बिकवाली की रेटिंग दी है।

    KHILADI DAY- 3 RETURN

    तीसरे दिन की समाप्ति पर ASHISH KYAL के सुझाये स्टॉक्स ने 10.6% का रिटर्न दिया

    तीसरे दिन की समाप्ति पर SAMEET CHAVAN के सुझाये स्टॉक्स ने 6% का निगेटिव रिटर्न दिया


    तीसरे दिन की समाप्ति पर RATNESH GOYAL के सुझाये स्टॉक्स ने 10% का रिटर्न दिया।

    एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

    wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY MTAR Technologies

    आशीष ने कहा कि इसमें 1699 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1890 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 1660 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    Angel One के समित चव्हाण का कमाईवाला शेयरः BUY RVNL

    समित ने इस स्टॉक में 75 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 72 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 85 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    दिग्गजों ने सुझाये 4 दमदार स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेने से मिलेगा जोरदार मुनाफा

    Arihant Capital Markets के रत्नेश गोयल का कमाईवाला स्टॉकः SELL Zee Entertainment

    रत्नेश ने कहा कि इस स्टॉक में 226 के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 190 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 235 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    Angel One के समित चव्हाण का कमाईवाला शेयरः BUY PNC Infratech

    समित ने इस स्टॉक में 323 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 312 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 360 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

    क्या हैं खेल के नियम

    ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

    इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।