Credit Cards

UBS ON PHARMA : फार्मा शेयरों पर आई UBS की रिपोर्ट, सनफार्मा में खरीदारी की सलाह, जानिए सिप्ला और डॉ रेड्डीज पर क्या है सलाह

UBS ON PHARMA : अरविंदो का वैल्युएशन महंगा है। इस कम ग्रोथ की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2025-26 में होने वाला फायदा ल्यूपिन के भाव में शामिल है। भारत और अमेरिका में ग्रोथ की सुस्ती पर बाजार का कम ध्यान है। फार्मा कंपनियों के मुनाफे में भारत और अमेरिका का 70 फीसदी योगदान होता है। ग्रोथ के लिए नए निवेश के लिए बैलेंसशीट मजबूत है

अपडेटेड Sep 27, 2024 पर 1:01 PM
Story continues below Advertisement
UBS का कहना है कि कम ग्रोथ के बावजूद अरबिदों का वैल्यूएशन महंगा है

ब्रोकरेज फर्म UBS ने फार्मा शेयरों पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजार फार्मा सेक्टर के कोर मार्जिन का अनुमान ज्यादा लगा रहा है। अरविंदो का वैल्युएशन महंगा है। इस कम ग्रोथ की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2025-26 में होने वाला फायदा ल्यूपिन के भाव में शामिल है। भारत और अमेरिका में ग्रोथ की सुस्ती पर बाजार का कम ध्यान है। फार्मा कंपनियों के मुनाफे में भारत और अमेरिका का 70 फीसदी योगदान होता है। ग्रोथ के लिए नए निवेश के लिए बैलेंसशीट मजबूत है। सेक्टर के ग्रोथ के सामान्य होने में समय लगेगा।

सन फार्मा पर UBS

UBS को सन फार्मा पसंद है। उसने इस स्टॉक में 2,450 रुपए प्रति शेयर लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि सन फार्मा के पेटेंट मॉलिक्यूल का कंपनी के रेवेन्यू में हिस्सा बढ़ेगा। 4 साल में मॉलिक्यूल का रेवेन्यू में दोगुना हिस्सा संभव है। सन फार्मा का मार्जिन 6.5 फीसदी बढ़ सकता है। सन फार्मा के EPS में 19 फीसदी सालाना (CAGR) ग्रोथ संभव है।


सिप्ला पर UBS

UBS को सिप्ला भी पसंद है। उसकी इस स्टॉक में 2,060 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज का मानना है कि सिप्ला का अमेरिका में कारोबार बढ़ने की उम्मीद। इंजेक्टेबल (Injectable) और रेस्पिरेटरी (Respiratory) पोर्टफोलियो पूरी तरह डिस्काउंडेट नहीं है।

Stocks in Focus : आज के फोकस वाले शेयरों में अब क्या करें, जानिए इनमें तेजी-मंदी के क्या हैं कारण

इन शेयरों में है बिकवाली की सलाह

UBS की डॉ रेड्डीज, ल्यूपिन, अरबिंदो फार्मा और जाइडस लाइफ में बिकवाली की सलाह है। UBS ने डॉ रेड्डीज में 5700 रुपए के लक्ष्य के लिए, ल्यूपिन में 2250 रुपए के लक्ष्य के लिए, अरबिंदो फार्मा में 1333 रुपए के लक्ष्य के लिए और जाइडस लाइफ में 850 रुपए के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कम ग्रोथ के बावजूद अरबिदों का वैल्यूएशन महंगा है। वहीं, वित्त वर्ष 2025-26 में होने वाला फायदा ल्यूपिन के भाव में शामिल है

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।