स्मॉलकैप NBFC स्टॉक UGRO Capital के शेयरों में आज 23 सितंबर को 5 फीसदी तक की मजबूत तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 2.85 फीसदी की बढ़त के साथ 263.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड की बैठक 24 सितंबर को होने वाली है, जिसमें फंड जुटाने के प्रस्ताव पर फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा, दो ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग और इनक्रेड कैपिटल ने कंपनी के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2486 करोड़ रुपये हो गया है।
UGRO Capital पर ब्रोकरेज का भरोसा
ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग ने UGRO कैपिटल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग जारी की और 345 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया। दूसरी ओर, इनक्रेड कैपिटल ने 350 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक को 'ऐड' रेटिंग दी है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 33 फीसदी तक की तेजी की संभावना है।
24 सितंबर को होगी बोर्ड मीटिंग
UGRO Capital के बोर्ड की मीटिंग मूल रूप से 23 सितंबर को होने वाली थी, हालांकि इसे कुछ कारणों से 24 सितंबर के लिए स्थगित कर दिया गया। बोर्ड प्राइवेट प्लेसमेंट और पब्लिक इश्यू के माध्यम से नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) के माध्यम से फंड जुटाने पर विचार करेगी, हालांकि जुटाई जाने वाली राशि का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
Ugro Capital के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 23 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 7 साल में स्टॉक ने करीब 764 फीसदी का मुनाफा कराया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 314.85 रुपये और 52-वीक लो 213.15 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)