नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगी अल्ट्राटेक सीमेंट

अल्ट्राटेक सीमेंट नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिये 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। यह रकम एक या दो किस्तों में जुटाई जाएगी। इसके जरिये सीमेंट कंपनी का मकसद बढ़ते कॉम्पिटिशन के बीच अपनी वित्तीय हैसियत बढ़ाना है। आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी ने 15 नवंबर को ऐलान किया कि उसकी फाइनेंस कमेटी ने अनसिक्योर्ड और लिस्टेड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है

अपडेटेड Nov 15, 2024 पर 3:07 PM
Story continues below Advertisement
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का नेट प्रॉफिट 36 पर्सेंट की गिरावट के साथ 825 करोड़ रुपये रहा।

UltraTech Cement: अल्ट्राटेक सीमेंट नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिये 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। यह रकम एक या दो किस्तों में जुटाई जाएगी। इसके जरिये सीमेंट कंपनी का मकसद बढ़ते कॉम्पिटिशन के बीच अपनी वित्तीय हैसियत बढ़ाना है। आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी ने 15 नवंबर को ऐलान किया कि उसकी फाइनेंस कमेटी ने अनसिक्योर्ड और लिस्टेड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

पिछले एक साल में अल्ट्राटेक के शेयरों में 22 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 10,720 रुपये पर पहुंच चुका है। इस तरह, कंपनी का मार्केट कैपिटल तकरीबन 3.1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इस स्टॉक की परफॉर्मेंस नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी 50 सूचकांक से थोड़ी सी बेहतर रही है, जिसमें इस अवधि के दौरान 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

कंपनी की दूसरी तिमाही के नतीजे

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस कमजोर रही। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 36 पर्सेंट की गिरावट के साथ 825 करोड़ रुपये रहा। एक्सपर्ट्स ने कंपनी का मुनाफा 939 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। संबंधित तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2 पर्सेंट की गिरावट के साथ 15,635 करोड़ रुपये रहा, जबकि इबिट्डा मार्जिन सालाना आधार पर 3 पर्सेंट घटकर 12.9 पर्सेंट पर पहुंच गया।


सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट डेट मामूली बढ़ोतरी के साथ 8,793 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च 2024 में यह आंकड़ा 2,779 करोड़ रुपये रहा। संबंधित अवधि के दौरान मार्जिन में सुस्ती के बावजूद अल्ट्राटेक ने डोमेस्टिक सेल्स वॉल्यूम में सालाना आधार पर 3 पर्सेंट की बढ़ोतरी हासिल की। जून 2024 में कंपनी ने अपने प्रतिद्वंद्वी कंपनी इंडिया सीमेंट्स में 3,954 करोड़ रुपये का निवेश कर 32.7 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।