Uma Exports IPO: उमा एक्सपोर्ट्स ने अपने IPO का प्राइस बैंड 65-68 रुपए तय किया गया है। कंपनी ने पहले जानकारी दी थी कि इसका इश्यू 28 मार्च को खुलेगा और 30 मार्च को बंद होगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 7 अप्रैल को हो सकती है। जिन लोगों को कंपनी के शेयर नहीं मिलेंगे उनका फंड 5 अप्रैल तक वापस हो जाएगा। जिन्हें ये शेयर मिलेंगे उनके डिमैट अकाउंट में 6 अप्रैल तक शेयर नजर आने लगेंगे।
Uma Exports अपने इश्यू से 60 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसमें से 50 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कंपनी कामकाजी जरूरतों को पूरा करने में करेगी।
मार्च 2021 तक कंपनी की वर्किंग कैपिटल की टोटल लिमिट 85 करोड़ रुपए तय है। इसमें फंड-बेस्ड और नॉन-फंड-बेस्ट लिमिट्स भी शामिल है।
उमा एक्सपोर्ट्स लाल मिर्च, हल्दी, जीरा और धनिया जैसे मसाले, चावल, गेहूं, कॉर्न, ज्वार और चाय जैसे अनाज, दाल, शुगर, चाय और सोयोबानी मील और राइस ब्रैन डी-ऑयल्ड केक जैसे पशुचारे के ट्रेडिंग और मार्केटिंग का काम करती है।
कंपनी कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और म्यांमार से मुख्य रूप से दाल, फेबा बीन्स, काली उड़द की दाल और अरहर की दाल का आयात करती है। वहीं श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और अफगानिस्तान को चीनी और बांग्लादेश को मक्का निर्यात करती है।
कैसी है कंपनी की बैलेंस शीट?
वित्त वर्ष 2021 में Uma Exports की कुल आय 752.03 करोड़ रुपये रही थी, जो एक साल पहले 810.31 करोड़ रुपये थी। कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2021 में 12.18 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल 8.33 करोड़ रुपये था। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 21.25 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 19.75 करोड़ रुपये था। कंपनी का टोटल डेट इस दौरान 42.14 करोड़ रुपये रहा।