महाराष्ट्र में महायुति के प्रचंड बहुमत को बाजार ने जोरदार सालामी दी है। पिछले दो दिन में निफ्टी ने करीब 1000 अंक की दौड़ लगाई है। हालांकि आज बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है। 10.20 बजे के आसपास निफ्टी 37.80 अंक यानी 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,177.15 के स्तर पर दिख रहा है। इस जीत के बाद की तेजी कितनी चलेगी और इस तेजी में बाजार के दिग्गजों को क्या पसंद आ रहा है, इसपर बात करने के लिए कंप्लीट सर्किल के मैनेजिंग पार्टनर और CIO गुरमीत चड्ढा, prakashdiwan.in के Prakash Diwan और निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के CEO राहुल अरोड़ा जुड़े और उन्होंने बताया कि अब उनकी किन शेयरों पर नजर है।
गुरमीत चड्ढा ने कहा कि बाजार काफी ओवर शोल्ड था। उसके बाद अच्छी खबर के बाद इसमें जोरदार तेजी आई। लेकिन अब ये थोड़ा कंसोलीडेट करेगा। अब बाजार में रुझान चेंज हो सकता है। अब पोर्टफोलियो में ग्रामीण इकोनॉमी से जुड़े शेयरों को जोड़ना होगा।
प्रकाश दीवान ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति की जीत से कैपेक्स और रिफार्म की गाड़ी आगे बढ़ने की उम्मीद बढ़ी है जो काफी समय से ठप पड़ी हुई थी। ऐसे में बाजार में जो कमजोरी घरेलू कारण की वजह से थी वह स्थिति अब बदल चुकी है। हालांकि दबाव बनाने वाले ग्लोबल कारण अभी भी बने हुए हैं। ऐसे में कहना जल्दबाजी होगी की बाजार में अब जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। हो सकता है कि बाजार में टाइम करेक्शन आए।
डिफेंस शेयरों पर अपनी राय देते हुए गुरमीत चड्ढा ने कहा कि इस सेक्टर के चुनिंदा शेयरों में पुराना फ्लेवर फिर वापस आ सकता है। इस सेक्टर में जिन कंपनियों की ऑर्डर पाइप लाइन और अर्निंग मजबूत होगी उनमें ही तेजी देखने को मिलेगी। डिफेंस सेक्टर में गुरमीत को जेन टेक्नोलॉजी और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स काफी पसंद है। कैपिटल गुड्स शेयरों पर फोकस रहना चाहिए क्योंकि अब केंद्र के साथ ही राज्य सरकारों की तरफ से भी कैपेक्स पर फोकस बढ़ता दिख सकता है।
गुरमीत ने आगे कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण पर फोकस कर रही है। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड में महिलाओं के लिए पेश डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजनाएं इसका उदाहरण हैं। इसके ग्रामीण इलाकों में खपत बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा अच्छा मानसून, ज्यादा इलाकों में बुआई जैसे ऐसे तमाम फैक्टर हैं जिनको ध्यान में रखकर खपत और ग्रामीण इकोनॉमी से जुड़े शेयरों पर फोकस करने की जरूरत है।
प्रकाश दीवान ने कहा ने आगे कहा कि सरकार की तरफ से कैपेक्स बढ़ने के साथ ही प्रधान मंत्री गति शक्ति जैसी योजनाएं आगे बढ़ती दिख सकती हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद मुंबई के विकास से जुड़ी कंपनियों पर फोकस रहना चाहिए। मुबंई में नया एयरपोर्ट बनने से एयर लाइन कंपनियों को फायदा होगा। धारावी के डेवलपमेंट से जुड़ी कंपनियों को भी फायदा होगा। इसके अलावा मुंबई में सीवेज से जुड़ी योजनाएं आगे बढ़ सकती है। इसके चलते सैनिटेशन, सीवेज और पाइप से जुड़ी कंपनियों को फायदा हो सकता है।
राहुल अरोड़ा का कहना है कि बाजार में काफी अच्छा करेक्शन आ चुका था। लेकिन अर्निंग्स पर अभी भी दबाव कायम रहने की उम्मीद है। ऐसे में बाजार में बहुत ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है। जिन में शेयरों में टॉप लाइन ग्रोथ की उम्मीद नजर आती हो उन्हीं शेयरों पर दांव लगाने की सलाह होगा। अगले एक साल बाजार रेंजबाउंड ही रहेगा। निफ्टी 22000-23000 से 26000-27000 के बीच घूमता रहेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।