Credit Cards

Unilex Colours and Chemicals की फ्लैट लिस्टिंग ने ​किया निराश, शेयर महज 2% प्रीमियम पर लिस्ट

Unilex Colours and Chemicals Share Listing: वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 149.32 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 6.16 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के प्रमोटर पुरुषोत्तम ​बृजलाल शर्मा, नरेंद्र परमेश्वरप्पा कोटेहल, आदित्य शर्मा, मनोज कुमार श्यामसुंदर शर्मा, रोहित कृष्णकुमार शर्मा और कबीर राधेश्याम शर्मा हैं

अपडेटेड Oct 03, 2024 पर 4:14 PM
Story continues below Advertisement
Unilex Colours and Chemicals 'यूनिलेक्स' ब्रांड नेम के तहत घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में प्रोडक्ट बेचती है।

Unilex Colours and Chemicals Listing: केमिकल सेक्टर की कंपनी यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स की 3 अक्टूबर को फ्लैट लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया। NSE SME पर शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 87 रुपये से महज 2.2 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 89 रुपये पर लिस्ट हुआ। दिन में यह 84.55 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 88.15 रुपये पर सेटल हुआ।

Unilex Colours and Chemicals का 31.32 करोड़ रुपये का IPO 25 सितंबर को ओपन हुआ और 27 सितंबर को बंद हुआ। इस दौरान 36 लाख नए शेयर जारी हुए। बोली 82-87 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में और 1600 शेयर के लॉट में लगी। कंपनी ने IPO की ओपनिंग से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 8.88 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी अपने IPO के पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों, उधारी चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

क्या-क्या बनाती है कंपनी


यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड, पिगमेंट्स, फूड कलर्स बनाती है और केमिकल्स को ट्रेड करती है। कंपनी 'यूनिलेक्स' ब्रांड नेम के तहत घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में प्रोडक्ट बेचती है। मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पालघर, महाराष्ट्र में है। कंपनी के प्रमोटर पुरुषोत्तम ​बृजलाल शर्मा, नरेंद्र परमेश्वरप्पा कोटेहल, आदित्य शर्मा, मनोज कुमार श्यामसुंदर शर्मा, रोहित कृष्णकुमार शर्मा और कबीर राधेश्याम शर्मा हैं।

KRN IPO Listing: इजराइल-ईरान की लड़ाई के बावजूद केआरएन ने मचाया धमाल, लिस्टिंग पर ही पैसे हो गए डबल

Unilex Colours and Chemicals की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 149.32 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 6.16 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले रेवेन्यू 144.41 करोड़ रुपये और मुनाफा करीब 5 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2024 में यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स पर कुल उधारी 21.61 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2023 में 11.66 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

आईटीसी, एंजेल वन पर ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की राय, जानिए और कौन से स्टॉक हैं इनके रडार पर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।