Motilal Oswal के एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, United Spirits का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

NIFTY में 23900, 24000 और 24100 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 23900, 23800 और 23700 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में आज 51500, 51800 और 52000 के स्तर पर कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51200, 51000 और 50800 के स्तर पर नजर आये

अपडेटेड Dec 20, 2024 पर 2:13 PM
Story continues below Advertisement
United Spirits पर Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने 1600 के स्ट्राइक वाली कॉल में खरीदारी की सलाह दी

Top F&O Calls: बाजार फिलहाल गिरावट पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 245 अंकों और सेंसेक्स में 840 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो आरबीएल बैंक, एलटीआईमाइंडट्री, एलएंडटी टेक सर्विसेस, रैमको सीमेंट, एमसीएक्स, एंजेल वन, टाटा एलेक्सी, एमफैसिस और पीएफसी के शेयर लाल निशान में नजर आये। अदाणी ग्रीन, गेल, डॉ रेड्डीज, एनएमडीसी, पेट्रोनेट एलएनजी, एसआरएफ, हिंडाल्को, डिवीज लैब और डेलीवरी के शेयर हरे निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23900, 24000 और 24100 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23900, 23800 और 23700 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 51500, 51800 और 52000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51200, 51000 और 50800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।


निफ्टी में 23800 का लेवल अहम, ये ब्रेक हुआ तो बाजार में दिख सकता है निगेटिव रुझान - एक्सपर्ट

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा के शानदार एफएंडओ कॉल्स

Dr Reddy's Future : खरीदें - 1351 रुपये, टारगेट - 1400 रुपये, स्टॉपलॉस - 1325 रुपये

Indian Hotels Future : खरीदें - 871 रुपये, टारगेट - 900 रुपये, स्टॉपलॉस - 850 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः United Spirits

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने कहा कि उन्होंने United Spirits पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि United Spirits की दिसंबर की एक्सपायरी वाली 1600 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। शिवांगी सरडा ने कहा कि इसमें 9.05 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 21 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। हालांकि उन्होंने इसमें 3 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Dec 20, 2024 2:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।