Dividend Stocks: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए यह हफ्ता काफी खास होने वाला है। 12 मई से 16 मई के बीच 22 कंपनियों के शेयरों पर डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट, डीमर्जर और राइट्स इश्यू जैसे अहम फैसले लागू होने जा रहे हैं। इसका मतलब ये है कि जिन निवेशकों के पास इन कंपनियों के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड या अन्य फायदे मिल सकते हैं।
आइए जानते हैं कि ये 22 कंपनियां कौन सी हैं और उनके डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट, डीमर्जर और राइट्स इश्यू जैसे कॉर्पोरेट एक्शन की रिकॉर्ड डेट क्या होगी।
कौन-सी कंपनियां दे रही हैं डिविडेंड?
डिविडेंड वह पैसा होता है, जो कंपनियां अपने मुनाफे में से शेयरधारकों को देती हैं। इस हफ्ते कई कंपनियों ने डिविडेंड देने की घोषणा की है:
इसके अतिरिक्त, Advanced Enzyme Technologies, Aptus Value Housing, Fabtech Technologies Cleanrooms और Narmada Macplast Drip Irrigation Systems Ltd भी इस सप्ताह हफ्ते वितरित करेंगी। (पूरी डिटेल के लिए नीचे टेबल देखें)
किन कंपनियों में होगा स्टॉक स्प्लिट?
कई बार कंपनियां अपने शेयर की कीमत कम करने के लिए स्टॉक को छोटे हिस्सों में बांट देती हैं। इससे शेयर सस्ते हो जाते हैं और ज्यादा लोग खरीद सकते हैं।
Mrugesh Trading Ltd और Virat Leasing Ltd अपने शेयरों का विभाजन करेंगे।
किन कंपनियों का आएगा राइट्स इश्यू?
जब कंपनी नए शेयर निकालती है और पहले से मौजूद निवेशकों को सस्ते दाम पर खरीदने का मौका देती है, तो वह राइट्स इश्यू होता है। इससे निवेशकों को सस्ते दाम पर अपनी होल्डिंग बढ़ाने का मौका मिल जाता है। आइए जानते हैं इस हफ्ते के राइट इश्यू के बारे में:
Raymond Ltd ने अपनी रियल एस्टेट यूनिट Raymond Realty Ltd के डीमर्जर को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने 14 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इसके आधार पर पात्र शेयरधारकों को नई कंपनी के शेयर अलॉट किए जाएंगे।
इस हफ्ते के डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और राइट इश्यू स्टॉक्स की पूरी लिस्ट ( 12 से 16 मई)
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।