इन 22 कंपनियों में दिखेगा डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू का एक्शन; जानिए रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Dividend Stocks: 12 से 16 मई के बीच 22 कंपनियां डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट, राइट्स इश्यू और डीमर्जर जैसे बड़े कॉर्पोरेट एक्शन दिखेंगे। इनमें Coforge, SBI, Raymond, Mrugesh Trading और Mahindra Finance जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

अपडेटेड May 11, 2025 पर 11:54 PM
Story continues below Advertisement
SBI (State Bank of India) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹15.90 प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।

Dividend Stocks: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए यह हफ्ता काफी खास होने वाला है। 12 मई से 16 मई के बीच 22 कंपनियों के शेयरों पर डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट, डीमर्जर और राइट्स इश्यू जैसे अहम फैसले लागू होने जा रहे हैं। इसका मतलब ये है कि जिन निवेशकों के पास इन कंपनियों के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड या अन्य फायदे मिल सकते हैं।

आइए जानते हैं कि ये 22 कंपनियां कौन सी हैं और उनके डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट, डीमर्जर और राइट्स इश्यू जैसे कॉर्पोरेट एक्शन की रिकॉर्ड डेट क्या होगी।

कौन-सी कंपनियां दे रही हैं डिविडेंड?


डिविडेंड वह पैसा होता है, जो कंपनियां अपने मुनाफे में से शेयरधारकों को देती हैं। इस हफ्ते कई कंपनियों ने डिविडेंड देने की घोषणा की है:

  • Coforge Ltd ने ₹19 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। रिकॉर्ड डेट 12 मई तय की गई है।
  • Godrej Consumer Products Ltd का अंतरिम डिविडेंड 13 मई को रिकॉर्ड किया जाएगा।
  • IFGL Refractories Ltd ₹6 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देगी।
  • Foseco India Ltd ने ₹25 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।
  • Mahindra & Mahindra Financial Services Ltd राइट्स इश्यू के जरिए पूंजी जुटाएगी।
  • R Systems International Ltd ₹6 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड 14 मई को वितरित करेगी।
  • BEML Ltd ₹15 प्रति शेयर और Great Eastern Shipping ₹5.40 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड दे रही हैं।
  • Manappuram Finance Ltd ₹0.50 और Indian Energy Exchange Ltd ₹1.50 का फाइनल डिविडेंड देगी।
  • SBI (State Bank of India) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹15.90 प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसकी रिकॉर्ड और एक्स-डेट 16 मई तय की गई है।

इसके अतिरिक्त, Advanced Enzyme Technologies, Aptus Value Housing, Fabtech Technologies Cleanrooms और Narmada Macplast Drip Irrigation Systems Ltd भी इस सप्ताह हफ्ते वितरित करेंगी। (पूरी डिटेल के लिए नीचे टेबल देखें)

किन कंपनियों में होगा स्टॉक स्प्लिट?

कई बार कंपनियां अपने शेयर की कीमत कम करने के लिए स्टॉक को छोटे हिस्सों में बांट देती हैं। इससे शेयर सस्ते हो जाते हैं और ज्यादा लोग खरीद सकते हैं।

Mrugesh Trading Ltd और Virat Leasing Ltd अपने शेयरों का विभाजन करेंगे।

  • Mrugesh: ₹10 से ₹1 प्रति शेयर (डेट: 16 मई)
  • Virat: ₹10 से ₹5 प्रति शेयर (डेट: 16 मई)

किन कंपनियों का आएगा राइट्स इश्यू?

जब कंपनी नए शेयर निकालती है और पहले से मौजूद निवेशकों को सस्ते दाम पर खरीदने का मौका देती है, तो वह राइट्स इश्यू होता है। इससे निवेशकों को सस्ते दाम पर अपनी होल्डिंग बढ़ाने का मौका मिल जाता है। आइए जानते हैं इस हफ्ते के राइट इश्यू के बारे में:

  • Yamini Investments (13 मई)
  • Mahindra & Mahindra Financial Services (14 मई)
  • Indra Industries (15 मई)
  • Unison Metals (16 मई)

Raymond Ltd का डीमर्जर

Raymond Ltd ने अपनी रियल एस्टेट यूनिट Raymond Realty Ltd के डीमर्जर को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने 14 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इसके आधार पर पात्र शेयरधारकों को नई कंपनी के शेयर अलॉट किए जाएंगे।

इस हफ्ते के डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और राइट इश्यू स्टॉक्स की पूरी लिस्ट ( 12 से 16 मई)

कंपनी का नाम एक्स-डेट कॉर्पोरेट एक्शन रिकॉर्ड डेट
Coforge Ltd 9 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड – ₹19.00 प्रति शेयर 12 मई 2025
Indus Infra Trust 9 मई 2025 इनकम डिस्ट्रीब्यूशन (InvIT) 12 मई 2025
Godrej Consumer Products Ltd 13 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड – ₹5.00 प्रति शेयर 13 मई 2025
IFGL Refractories Ltd 13 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड – ₹6.00 प्रति शेयर 13 मई 2025
Yamini Investments Company Ltd
13 मई 2025 राइट्स इश्यू – इक्विटी शेयर 13 मई 2025
Foseco India Ltd 14 मई 2025 अंतिम डिविडेंड – ₹25.00 प्रति शेयर 14 मई 2025
Mahindra & Mahindra Financial Services Ltd 14 मई 2025 राइट्स इश्यू – इक्विटी शेयर 14 मई 2025
Raymond Ltd 14 मई 2025 स्पिन-ऑफ 14 मई 2025
R Systems International Ltd 14 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड – ₹6.00 प्रति शेयर 14 मई 2025
BEML Ltd 15 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड – ₹15.00 प्रति शेयर 15 मई 2025
Great Eastern Shipping Company Ltd 15 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड – ₹5.40 प्रति शेयर 15 मई 2025
Indra Industries Ltd 15 मई 2025 राइट्स इश्यू – इक्विटी शेयर 15 मई 2025
Manappuram Finance Ltd
15 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड – ₹0.50 प्रति शेयर 15 मई 2025
Advanced Enzyme Technologies Ltd 16 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड 17 मई 2025
Aptus Value Housing Finance India Ltd 16 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड – ₹2.50 प्रति शेयर 16 मई 2025
Fabtech Technologies Cleanrooms Ltd 16 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड – ₹2.00 प्रति शेयर 16 मई 2025
Indian Energy Exchange Ltd 16 मई 2025 अंतिम डिविडेंड – ₹1.50 प्रति शेयर 16 मई 2025
Mrugesh Trading Ltd 16 मई 2025 स्टॉक स्प्लिट – ₹10 से ₹1 प्रति शेयर 16 मई 2025
Narmada Macplast Drip Irrigation Systems Ltd 16 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड – ₹0.10 प्रति शेयर 16 मई 2025
State Bank of India 16 मई 2025 अंतिम डिविडेंड – ₹15.90 प्रति शेयर 16 मई 2025
Unison Metals Ltd 16 मई 2025 राइट्स इश्यू – इक्विटी शेयर 16 मई 2025
Virat Leasing Ltd 16 मई 2025 स्टॉक स्प्लिट – ₹10 से ₹5 प्रति शेयर 16 मई 202

यह भी पढ़ें : Yes Bank Deal: सुमितोमो मित्सुई, SBI और यस बैंक... स्टेक सेल से किसको क्या फायदा मिलेगा?

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: May 11, 2025 11:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।