बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली। FMCG शेयरों से सहारा मिला लेकिन मिडकैप और बैंक शेयरों में दबाव के साथ कारोबार नजर आया। ECL यानी अनुमानित लोन घाटा बढ़ने की आशंका से सरकारी बैंकों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। PSU BANK इंडेक्स 2 परसेंट से ज्यादा नीचे गिर गया। सभी 12 PSU बैंकों में 2-3 % तक की गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे माहौल में कमाई के लिए सच्चितानंद उत्तेकर ने यूपीएल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि आशीष बहेती ने ब्रिटानिया फ्यूचर में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा मानस जायसवाल ने आदित्य बिड़ला कैपिटल पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने बजाज कंज्यूमर पर मिडकैप स्टॉक सुझाया।
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः UPL
सच्चितानंद उत्तेकर ने UPL के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 700 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 23.25 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 32 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 18.5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
आशीष बहेती ने Britannia पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Britannia में 4645 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 4900 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 4450 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Aditya Birla Capital
मानस जायसवाल ने Aditya Birla Capital पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि Aditya Birla Capital में 167 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 160 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 171 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Bajaj Consumer
संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से Bajaj Consumer का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Bajaj Consumer के स्टॉक में मिड से लॉन्ग टर्म के नजरिये से 170 रुपये के आस-पास खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम अवधि में 250 का टारगेट देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )