वायदा में शामिल MGL के नतीजे अच्छे रहे। कंपनी का मुनाफा 56% बढ़ा। जबकि मार्जिन में भी उछाल देखने को मिला। वॉल्यूम में 1.16% की गिरावट रही। EBITDA मार्जिन 12.8/scm रहे जो कि 7 तिमाही के ऊंचाई पर है। ब्रोकरेज हाउसेज ने इस पर बुलिश नजरिया अपनाया है। वहीं पिडिलाइट का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 7% बढ़ा। कंपनी का मुनाफा 12% बढ़ा। जबकि मार्जिन में सुधार नजर आया। लेकिन सभी आंकड़े अनुमान से कम रहे। सीएलएसए ने इस पर बेयरिश नजरिया अपनाया है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज फर्मों ने इंडसइंड बैंक, एसआरएफ, कंसाई नेरोलैक और यूपीएल पर भी अपनी राय जाहिर की है
सीएलएसए ने एमजीएल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य बढ़ाकर 1,330 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसका EBITDA Margin ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गई है।
जेपी मॉर्गन ने एमजीएल पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य बढ़ाकर 1,240 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे हायर मार्जिन, वॉल्यूम ग्रोथ के चलते अनुमान से अच्छे रहे हैं।
यूबीएस ने इंडसइंड बैंक पर रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 1250 रुपये से बढ़ाकर 1450 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कॉर्पोरेट क्रेडिट साइकल और इंटरेस्ट का बढ़ना बैंक के लिए अनुकूल रहेगा।
मॉर्गन स्टैनली ने एसआरएफ पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3342 रुपये/शेयर तय किया है। कंपनी का मुनाफा अनुमान के मुताबिक रहा।
मॉर्गन स्टैनली ने यूपीएल पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 856 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसका नेट डेट कम रहा जबकि वैल्यूशन सस्ता नजर आ रहा है।
सीएलएसए ने कंसाई नेरोलैक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 500 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसका ऑटोमोटिव डिमांड बढ़ा है। इस लेवल पर इसके वैल्यूएशन आकर्षक नजर आ रहे हैं।
सीएलएसए ने पिडीलाइट पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2145 रुपये/शेयर तय किया है। डीलर्स की सुविधा के लिए डेकोरेटिव पेंट्स में डायवर्सिफिकेशन किया गया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)