Today's Top Brokerages Calls: एमजीएल, इंडसइंड बैंक, एसआरएफ, यूपीएल, कंसाई नेरोलैक और पिडिलाइट हैं ब्रोकर्स के रडार पर

MGL पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका लक्ष्य बढ़ाकर 1,240 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे हायर मार्जिन, वॉल्यूम ग्रोथ के चलते अनुमान से अच्छे रहे हैं। जबकि Nomura ने MGL पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 1,295 रुपये प्रति शेयर तय किया है

अपडेटेड May 10, 2023 पर 10:19 AM
Story continues below Advertisement
SRF पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 3342 रुपये/शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    वायदा में शामिल MGL के नतीजे अच्छे रहे। कंपनी का मुनाफा 56% बढ़ा। जबकि मार्जिन में भी उछाल देखने को मिला। वॉल्यूम में 1.16% की गिरावट रही। EBITDA मार्जिन 12.8/scm रहे जो कि 7 तिमाही के ऊंचाई पर है। ब्रोकरेज हाउसेज ने इस पर बुलिश नजरिया अपनाया है। वहीं पिडिलाइट का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 7% बढ़ा। कंपनी का मुनाफा 12% बढ़ा। जबकि मार्जिन में सुधार नजर आया। लेकिन सभी आंकड़े अनुमान से कम रहे। सीएलएसए ने इस पर बेयरिश नजरिया अपनाया है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज फर्मों ने इंडसइंड बैंक, एसआरएफ, कंसाई नेरोलैक और यूपीएल पर भी अपनी राय जाहिर की है

    BROKERAGES ON MGL

    Nomura On MGL

    नोमुरा ने एमजीएल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,295 रुपये प्रति शेयर तय किया है। मैनेजमेंट को 5 से 6 प्रतिशत की वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है।


    CLSA On MGL

    सीएलएसए ने एमजीएल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य बढ़ाकर 1,330 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसका EBITDA Margin ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गई है।

    JPMorgan On MGL

    जेपी मॉर्गन ने एमजीएल पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य बढ़ाकर 1,240 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे हायर मार्जिन, वॉल्यूम ग्रोथ के चलते अनुमान से अच्छे रहे हैं।

    UBS ON INDUSIND BANK

    यूबीएस ने इंडसइंड बैंक पर रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 1250 रुपये से बढ़ाकर 1450 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कॉर्पोरेट क्रेडिट साइकल और इंटरेस्ट का बढ़ना बैंक के लिए अनुकूल रहेगा।

    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

    MORGAN STANLEY ON SRF

    मॉर्गन स्टैनली ने एसआरएफ पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3342 रुपये/शेयर तय किया है। कंपनी का मुनाफा अनुमान के मुताबिक रहा।

    MORGAN STANLEY ON UPL

    मॉर्गन स्टैनली ने यूपीएल पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 856 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसका नेट डेट कम रहा जबकि वैल्यूशन सस्ता नजर आ रहा है।

    CLSA ON KANSAI NEROLAC

    सीएलएसए ने कंसाई नेरोलैक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 500 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसका ऑटोमोटिव डिमांड बढ़ा है। इस लेवल पर इसके वैल्यूएशन आकर्षक नजर आ रहे हैं।

    CLSA ON PIDILITE

    सीएलएसए ने पिडीलाइट पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2145 रुपये/शेयर तय किया है। डीलर्स की सुविधा के लिए डेकोरेटिव पेंट्स में डायवर्सिफिकेशन किया गया है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: May 10, 2023 10:19 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।