सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
INTERGLOBE AVIATION पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि NCLT बुधवार को गो फर्स्ट की मोरेटोरियम की मांग पर फैसला सुनाएगी। DGCA को विमान डी-रजिस्टर करने करने के लिए गो फर्स्ट के 9 लेनदारों ने अर्जी दी। वहीं स्पाइसजेट के 3 लेनदारों ने DGCA में 3 विमानों को डी-रजिस्टर करने की अर्जी दी
अपोलो टायर के चौथी तिमाही में शानदार नतीजे आये हैं। कंपनी का मुनाफा तीन गुना हुआ। कंपनी का EBITDA करीब 60% बढ़ा। वहीं मार्जिन में 5% का उछाल नजर आया। पिछले एक महीने में शेयर 18% बढ़कर Life time High पर पहुंच चुका है। आज भी इसके एक्शन पर नजर रहेगी। वहीं निफ्टी की दो कंपनियां डॉक्टर रेड्डी और L&T आज चौथी तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। इसमें L&T का मुनाफा 15% बढ़ सकता है। इन दोनों स्टॉक्स में भी आज एक्शन रहेगा। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए INTERGLOBE AVIATION और SCI सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
गो फर्स्ट की मोरेटोरियम की मांग पर NCLT बुधवार को फैसला सुनाएगी। गो फर्स्ट के 9 लेनदारों ने DGCA को विमान डी-रजिस्टर करने की अर्जी दी। गो फर्स्ट को अब तक कुल 45 विमान डी-रजिस्टर करने के आवेदन मिले। स्पाइसजेट के 3 लेनदारों ने DGCA में 3 विमानों को डी-रजिस्टर करने की अर्जी दी
2. FIVE-STAR BUSINESS FINANCE (Green)
तिमाही आधार पर Q4 में मुनाफा 43% बढ़कर 169 करोड़ रुपये रहा। Q4 में लेंडर डिस्बर्समेंट 72% बढ़कर 1110 करोड़ रुपये रहा। Q4 में इंटरेस्ट आय 35% बढ़ी। ये 314 करोड़ रुपये से बढ़कर 423 करोड़ रुपये रही
3. INDOSTAR CAPITAL FINANCE (Green)
शेयर में कल की तेजी आज भी जारी रहने का अनुमान है। कल शेयर में करीब 5% की बढ़ोतरी रही
4. NAZARA TECHNOLOGIES (Green)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 2 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.6 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 175.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 289.3 करोड़ रुपये रही
5. MANAPPURAM FINANCE (Green)
BNP PARIBAS ARBITRAGE ने 48.78 लाख शेयर खरीदे। इन्होंने 116.19/शेयर के भाव पर 48.78 लाख शेयर खरीदे
6. GODREJ AGROVET (Red)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 122 करोड़ रुपये से घटकर 31 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 2,080.8 करोड़ रुपये से घटकर 2,095 करोड़ रुपये रही
7. KSB (Red)
सालाना आधार पर Q1 में EBITDA मार्जिन 13.1% से घटकर 11.7% रही
8. CASTROL INDIA (Red)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 228 करोड़ रुपये से घटकर 202.5 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA 317.2 करोड़ रुपये से घटकर 295.1 करोड़ रुपये रहा
9. LATENT VIEW ANALYTICS (Red)
तिमाही आधार पर Q4 में मुनाफा 52.5 करोड़ रुपये से घटकर 34.2 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 145.1 करोड़ रुपये से घटकर 141.1 करोड़ रुपये रही
10. RAIN INDUSTRIES (Red)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 277 करोड़ रुपये से घटकर 105.4 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA 792 करोड़ रुपये से घटकर 533.7 करोड़ रुपये रहा
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 148 करोड़ रुपये से बढ़कर 377 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 8% बढ़ी। आय 1309 करोड़ रुपये से बढ़कर 1418 करोड़ रुपये रही
2-HATSUN AGRO (Red)
सालाना आधार पर मुनाफा 16% घटा। ये 30 करोड़ रुपये से घटकर 25 करोड़ रुपये रहा। आय 10% घटी। आय 1626 करोड़ रुपये से घटकर 1790 करोड़ रुपये रही
3-SHEMAROO (Green)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 2 करोड़ रुपये से बढ़कर 4.8 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 93.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 164.5 करोड़ रुपये रही
4-BIRLA CORP (Green)
चौथी तिमाही में कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। शेयर में तेजी संभव है। Q4 में आय 2,264 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,462.6 करोड़ रुपये रही
5-RAYMOND (Green)
सालाना आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड आय 1958 करोड़ रुपये से बढ़कर 2150 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 284.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 336.8 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंपनी ने 3 रुपये/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया
6-WESTLIFE (Green)
सालाना आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 15.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 20.3 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 455 करोड़ रुपये से बढ़कर 556.3 करोड़ रुपये रही
7- GABRIEL INDIA (GREEN)
कंपनी ने नया टाय-अप किया है। इससे स्टॉक में तेजी रह सकती है
8- MGL (GREEN)
जेपी मॉर्गन की शेयर पर ओवरवेट रेटिंग है। इसका लक्ष्य 1,240 रुपये/शेयर तय किया है
9- APOLLO TYRE (GREEN) BROKERAGE REPORT
यूबीएस ने अपोलो टायर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 370 रुपये तय किया है
10- KANSAI NEROLAC (GREEN)
शेयर में आज तेजी नजर आ सकती है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)