Urban Comapny Shares: पहले ही दिन 64% मुनाफा, अब शेयर खरीदें या भाव गिरने का करें इंतजार?

Urban Comapny Shares: अर्बन कंपनी के आईपीओ ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी के शेयर करीब 57% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिक वर्क जैसे सेवाओं के लिए प्रोफेशनल सर्विस मुहैया कराने वाली इस कंपनी के आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए थे, उनकी आज बल्ले-बल्ले रही।

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 7:21 PM
Story continues below Advertisement
Urban Comapny Shares: अर्बन कंपनी के शेयर आज NSE पर 162.25 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए

Urban Comapny Shares: अर्बन कंपनी के आईपीओ ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी के शेयर करीब 57% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिक वर्क जैसे सेवाओं के लिए प्रोफेशनल सर्विस मुहैया कराने वाली इस कंपनी के आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए थे, उनकी आज बल्ले-बल्ले रही। 57% के मुनाफे पर लिस्टिंग के बाद भी कंपनी के शेयरों में तेजी जारी रही। और कारोबार के अंत में यह 64 फीसदी के मुनाफे के साथ करीब 169 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसके साथ ही अर्बन कंपनी की मार्केट वैल्यू अब बढ़कर 24,267 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

लेकिन यहां सवाल ये है कि जिन लोगों को अर्बन कंपनी के IPO में शेयर नहीं मिले, या जो इसके लिए आवेदन नहीं कर पाए, वे अब क्या करें? क्या उन्हें शेयर खरीदना चाहिए या सही एंट्री लेवल का इंतजार करना चाहिए?

Urban Comapny Shares: एक्सपर्ट्स की क्या है राय?

अर्बन कंपनी के शेयर आज NSE पर 162.25 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके 103 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 57.5% प्रीमियम दिखाता है। स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट की वेल्थ हेड, शिवानी न्याति का कहना है कि जिन निवेशकों को अर्बन कंपनी के अलॉटमेंट में शेयर मिला है, वे आंशिक मुनाफावसूली कर सकते हैं और बाकी हिस्सेदारी को लंबी अवधि के लिए होल्ड करें। इस दौरान 120 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना बेहतर रहेगा।


वहीं, मेहता इक्विटीज लिमिटेड सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट (रिसर्च), प्रशांत तापसे का मानना है कि अर्बन कंपनी की लिस्टिंग हमारी उम्मीद से भी बेहतर रही। उन्होंने कहा कि शॉर्ट-टर्म में शेयर में वोलैटिलिटी रह सकती है, लेकिन कंपनी की लंबी अवधि की ग्रोथ स्टोरी बेहद मजबूत है। यह भारत और दूसरे देशों में बढ़ती होम सर्विस डिमांड पर दांव लगाने के लिए एक अच्छा स्टॉक है।

उन्होंने आगे कहा कि अर्बन कंपनी फिलहाल इकलौती संगठित और टेक्नोलॉजी-आधारित ऑनलाइन होम सर्विस कंपनी है, जिसकी भारत के 51 शहरों के साथ यूएई और सिंगापुर जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी मौजूदगी है। इसका फर्स्ट-मूवर एडवांटेज और ब्रांड रिकॉल इसे बाकी राइवल कंपनियों से आगे रखते हैं।

प्रशांत तापसे का कहना है कि जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ है, वे इसे लंबी अवधि के लिए होल्ड कर सकते हैं, बशर्ते वे शॉर्ट-टर्म जोखिम उठाने के लिए तैयार रहें। वहीं दूसरी तरफ नए निवेशकों को उन्होंने अच्छे भाव पर एंट्री के लिए अभी थोड़ा इंतजार करने की सलाह दी है।

Urban Comapny Shares: अमेरिकी फर्म को मिला 27 गुना मुनाफा

आइए अब जानते हैं कि अर्बन कंपनी के आईपीओ से सबसे ज्यादा पैसा किसने बनाया है। इस कंपनी का नाम है एक्सेल, जो अमेरिका की एक वेंचर कैपिटल फर्म है। एक्सेल ने करीब 10 साल पहले अर्बन कंपनी में पैसा लगाया था और ये शुरुआती निवेशकों में से एक है। अब आईपीओ के बाद यह फर्म कई सौ करोड़ रुपये के मुनाफे पर बैठी है।

जानकारी के मुताबिक, एक्सेल ने एक दशक पहले अर्बन कंपनी में महज 3.77 रुपये के औसत भाव पर निवेश किया था, जबकि इसका आईपीओ 103 रुपये के भाव पर आया था। यानी हर शेयर पर करीब 27 गुना का मुनाफा। एक्सेल के पास अर्बन कंपनी के कुल 14.56 करोड़ शेयर हैं, जिसे उसने 55 करोड़ रुपये में खरीदा था। मौजूदा भाव पर अब इस हिस्सेदारी की वैल्यू बढ़कर 1500 करोड़ रुपये पहुंच गई। यानी करीब 1450 करोड़ रुपये का मुनाफा।

एक्सेल ने अर्बन कंपनी के आईपीओ में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेची है, जिसकी वैल्यू 390 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि इसके बाद अभी भी उसके पास कंपनी के 1100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर बचे हुए हैं।

वैसे आपको बता दें कि ये एक्सेल कंपनी वही है, जिसने कभी फेसबुक के आईपीओ से भी अरबों रुपये की कमाई की थी। कंपनी को फेसबुक के आईपीओ से करीब 800 गुना का रिटर्न मिला था।

यह भी पढ़ें- Vedanta Shares: वेदांता के शेयर 3% टूटे, सरकार ने डीमर्जर योजना पर जताई 4 बड़ी आपत्तियां

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 17, 2025 6:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।