Urban Company Listing Day Strategy: क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिक वर्क इत्यादि के लिए प्रोफेशनल मुहैया कराने वाली अर्बन कंपनी के आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए थे, उन्हें आज लिस्टिंग पर तगड़ा मुनाफा हुआ। अर्बन कंपनी के शेयर करीब 57% प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद और ऊपर चढ़े। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को ₹103 के भाव पर जारी हुए हैं और इसकी ₹162.25 पर एंट्री हुई। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट से भी इसकी तगड़ी लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे। ग्रे मार्केट में इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) करीब ₹52 थी जिससे इसके शेयरों की करीब 51% प्रीमियम पर एंट्री के संकेत मिल रहे थे।