Get App

Urban Company की धांसू लिस्टिंग के बाद अब क्या करें? IPO में नहीं मिले शेयर तो अब ले लें?

Urban Company Listing Day Strategy: अर्बन कंपनी के आईपीओ को निवेशकों को तगड़ा रिस्पांस मिला था और आज लिस्टिंग भी इसकी शानदार रही। अब आगे की स्ट्रैटेजी को लेकर एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को खास सलाह दी है। जानिए जिन्हें आईपीओ में शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें एक्सपर्ट्स ने क्या सलाह दी है और जिन्हें शेयर आईपीओ में नहीं मिले, उन्हें क्या करना चाहिए?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 11:40 AM
Urban Company की धांसू लिस्टिंग के बाद अब क्या करें? IPO में नहीं मिले शेयर तो अब ले लें?
Urban Company के आईपीओ को हर कैटेगरी के निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला था।

Urban Company Listing Day Strategy: क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिक वर्क इत्यादि के लिए प्रोफेशनल मुहैया कराने वाली अर्बन कंपनी के आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए थे, उन्हें आज लिस्टिंग पर तगड़ा मुनाफा हुआ। अर्बन कंपनी के शेयर करीब 57% प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद और ऊपर चढ़े। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को ₹103 के भाव पर जारी हुए हैं और इसकी ₹162.25 पर एंट्री हुई। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट से भी इसकी तगड़ी लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे। ग्रे मार्केट में इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) करीब ₹52 थी जिससे इसके शेयरों की करीब 51% प्रीमियम पर एंट्री के संकेत मिल रहे थे।

क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?

स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट की शिवानी न्याति ने निवेशकों को कुछ मुनाफा बुक करने की सलाह दी है और बाकी शेयरों को होल्ड करने की सलाह दी है। मेहता इक्विटी की प्रशांत तापसे ने भी जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें लॉन्ग टर्म तक शेयर होल्ड करने की सलाह दी है तो दूसरी तरफ नए निवेशकों को अच्छे भाव पर एंट्री के लिए अभी थोड़ा इंतजार करने की सलाह दी है।

IPO को मिला था शानदार रिस्पांस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें