Credit Cards

Urban Company के निवेशक जबरदस्त मुनाफे में, शेयर केवल 4 दिन में IPO प्राइस से 95% तक उछला

Urban Company Share Price: अर्बन कंपनी एक टेक्नोलॉजी ड्रिवन, ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जो होम और ब्यूटी सर्विसेज की पेशकश करती है। अर्बन कंपनी का 1900.24 करोड़ रुपये का IPO 10 सितंबर को खुला था और 12 सितंबर को बंद हुआ

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 7:34 PM
Story continues below Advertisement
BSE पर लिस्टिंग के दिन Urban Company के शेयर का क्लोजिंग प्राइस 167.05 रुपये था।

Urban Company Stock Price: हाल ही में लिस्ट हुई अर्बन कंपनी के शेयरों में 22 सितंबर को भी तेजी है। BSE पर शेयर बढ़त के साथ 190 रुपये पर खुला और फिर पिछले बंद भाव से लगभग 8.6 प्रतिशत तक उछलकर 201 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 187.40 रुपये पर सेटल हुआ। 201 रुपये शेयर का अब तक का हाइएस्ट लेवल है और IPO प्राइस से 95 प्रतिशत ज्यादा है। अर्बन कंपनी के शेयर 17 सितंबर 2025 को BSE पर अपने IPO प्राइस से 56.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 161 रुपये और NSE पर 57.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 162.25 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

BSE पर लिस्टिंग के दिन शेयर का क्लोजिंग प्राइस 167.05 रुपये था। तब से लेकर अब तक यह 12 प्रतिशत की बढ़त देख चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 26900 करोड़ रुपये से ज्यादा है। प्रमोटर्स के पास 16 सितंबर 2025 तक कंपनी में 20.43 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

क्या करती है Urban Company


अर्बन कंपनी एक टेक्नोलॉजी ड्रिवन, ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जो होम और ब्यूटी सर्विसेज की पेशकश करती है। इसकी भारत के साथ-साथ यूनाइटेड अरब एमिरेट्स, सिंगापुर में भी मौजूदगी है। अर्बन कंपनी के प्रमोटर अभिराज सिंह बहल, राघव चंद्रा और वरुण खेतान हैं। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 853.87 करोड़ रुपये जुटाए। इसके प्लेटफॉर्म पर क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिक वर्क, अप्लायंसेज रिपेयर, ब्यूटी ट्रीटमेंट और मसाज थेरेपी जैसी सर्विसेज मिलती हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपने ब्रांड नेटिव के जरिए वॉटर प्योरिफायर और इलेक्ट्रिक डोर लॉक को लॉन्च कर होम सॉल्यूशंस बिजनेस में एंट्री की है।

कितना भरा था IPO

अर्बन कंपनी का 1900.24 करोड़ रुपये का IPO 10 सितंबर को खुला था और 12 सितंबर को बंद हुआ। इसमें 472.24 करोड़ रुपये के 4.58 करोड़ नए शेयर जारी हुए, साथ ही 1428 करोड़ रुपये के 13.86 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। IPO 108.98 गुना भरकर बंद हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 147.35 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 77.82 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 41.49 गुना भरा। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्से को 42.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

Paytm का शेयर देख सकता है 21% तक तेजी, जेफरीज से मिला हाइएस्ट प्राइस टारगेट; क्या है रेटिंग

IPO में नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹190 करोड़ नई टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर, ₹75 करोड़ ऑफिस के लीज पेमेंट्स पर, ₹90 करोड़ मार्केटिंग पर और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Sep 22, 2025 1:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।