Paytm Stock Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर आगे चलकर लगभग 19 प्रतिशत तक की तेजी देख सकता है। ऐसी उम्मीद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के नए टारगेट प्राइस से मिली है। जेफरीज ने पेटीएम के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही टारगेट प्राइस 1370 रुपये से बढ़ाकर 1420 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह पेटीएम के शेयर के लिए हाइएस्ट प्राइस टारगेट है और BSE पर शेयर के बंद भाव से 18.6 प्रतिशत ज्यादा है।
वन97 कम्युनिकेशंस के कम ऑपरेटिंग खर्च के चलते जेफरीज ने EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation and Amortisation) अनुमानों में 9-14% की वृद्धि की है। पेटीएम ने अपनी मैनेजमेंट मीटिंग में कहा कि पेमेंट प्लेटफॉर्म्स ने काफी प्रगति की है और अब मुनाफा कमा रहे हैं। कंपनी की मर्चेंट फ्रैंचाइजी 4.5 करोड़ के साथ मजबूत है और लेंडिंग कारोबार भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मैनेजमेंट को हाल ही में लॉन्च किए गए पोस्टपेड-ऑन-UPI और वेल्थ सेगमेंट में नए मौके मिल रहे हैं।
Paytm शेयर एक साल में 76 प्रतिशत चढ़ा
22 सितंबर को पेटीएम के शेयर में तेजी रही। BSE पर यह बढ़त के साथ खुला और पिछले बंद भाव से 2.5 प्रतिशत उछलकर 1206.20 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 1.7 प्रतिशत बढ़त के साथ 1197.10 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 76400 करोड़ रुपये है। शेयर ने 4 सितंबर 2025 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,296.70 रुपये क्रिएट किया था। शेयर पिछले एक साल में 80 प्रतिशत, 6 महीनों में 59 प्रतिशत और 3 महीनों में 37 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।
दूसरी ओर, मॉर्गन स्टेनली ने पेटीएम के शेयर के लिए 1175 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ "इक्वलवेट" रेटिंग दी है। पेटीएम पर कवरेज देने वाले 18 एनालिस्ट्स में से 9 ने इसे "बाय" रेटिंग दी है। 5 ने "होल्ड" रेटिंग और 4 ने "सेल" रेटिंग दी है।
जून तिमाही में लिस्टिंग के बाद पहली बार मुनाफा
पेटीएम ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही में 122.5 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया। कंपनी ने लिस्टिंग के बाद पहली बार मुनाफा देखा। एक साल पहले कंपनी को 840 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। जून 2025 तिमाही में पेटीएम का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 28 प्रतिशत बढ़कर 1,917.5 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 1,501.6 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।