Credit Cards

Stocks at 52-week High: Nifty 100 के 8 शेयर एक साल के हाई पर, चेक करें लिस्ट

Stocks at 52-week High: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) नई ऊंचाई पर पहुंच गए। निफ्टी पहली बार 26,000 और सेंसेक्स 83,750 के पार पहुंचा गया। अमेरिकी फेड ने कोरोना महामारी यानी करीब चार साल के बाद बेंचमार्क ब्याज दरों में कटौती की है जिसके चलते मार्केट को सपोर्ट मिला है। इसके चलते निफ्टी 100 के 8 शेयर एक साल के हाई पर पहुंच गए

अपडेटेड Sep 19, 2024 पर 11:32 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी 100 के 8 शेयर आज इंट्रा-डे में जोरदार तेजी के माहौल में 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गए

Stocks at 52-week High: अमेरिकी फेड ने कोरोना महामारी यानी करीब चार साल के बाद बेंचमार्क ब्याज दरों में कटौती की है। इसमें 0.50 फीसदी की कटौती की गई है। इसका घरेलू मार्केट पर पॉजिटिव असर दिख रहा है और इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) नई ऊंचाई पर पहुंच गए। निफ्टी पहली बार 26,000 और सेंसेक्स 83,750 के पार पहुंचा था। इंट्रा-डे में निफ्टी 25,611.95 और सेंसेक्स 83,773.61 की ऊंचाई पर पहुंचा था। वहीं इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो निफ्टी 100 के आठ स्टॉक्स एक साल के हाई पर पहुंच गए।

Nifty 100 के ये 8 स्टॉक्स 52-हफ्ते के हाई पर

निफ्टी 100 के 8 शेयर आज इंट्रा-डे में जोरदार तेजी के माहौल में 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गए। चोला फाइनेंस के शेयर 1 फीसदी से अधिक उछलकर 1612 रुपये, श्रीराम फाइनेंस के शेयर 3614 रुपये, भारती एयरेटल के शेयर 1673.35 रुपये पर पहुंच गए। वहीं नौकरी के शेयर 5 फीसदी से अधिक उछलकर 8151 रुपये के हाई पर पहुंच गए। इसके अलावा यूनाइटेड स्पिरिट्स 2 फीसदी से अधिक उछलकर 1570 रुपये तो एनटीपीसी के शेयर 3 फीसदी से अधिक चढ़कर 428.7 रुपये के हाई और एलटीआईमाइंडट्री के शेयर 3 फीसदी चढ़कर 6574.95 रुपये पर पहुंच गए। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 0.80 फीसदी की ही तेजी आई लेकिन इसने 1298.70 रुपये का नया हाई बना दिया।


इस साल अभी यूएस फेड और घटा सकता है दरें

अमेरिकी फेड ने करीब चार साल बाद बेंचमार्क रेट में आधे फीसदी की कटौती की है। अभी आगे और कटौती की गुंजाइश है और वह भी इसी साल। फेड की दो दिनों की बैठक के बाद जो डिटेल्स जारी हुए हैं, उसके मुताबिक इसके 19 में 18 ऑफिशियल इस साल 0.50 फीसदी और कटौती के समर्थन में हैं। इस साल 2024 में अभी फेड की दो और बैठक होनी है।

Gold Price: अमेरिकी फेड के फैसले ने बढ़ाई गोल्ड की चमक, पहली बार भाव $2600 के पार

(सभी भाव NSE पर, खबर लिखे जाने के समय तक की डिटेल्स)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।