अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 7 नवंबर को इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी करने का ऐलान किया। इससे इंटरेस्ट रेट 4.5-4.75 फीसदी पर आ गया है। फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट में कमी का यह फैसला अमेरिकी में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद किया है। डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं। उनका कार्यकाल 2025 से 2028 तक होगा। माना जा रहा है कि इस दौरान अमेरिका की पॉलिसी में बड़ा बदलाव आ सकता है।
