Ashok Leyland Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 34% बढ़ा, ₹2 प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड का ऐलान; शेयर 3% उछला

Ashok Leyland Q2 Earnings: अशोक लेलैंड के शेयर में 8 नवंबर को 3 प्रतिशत तेजी है। शेयर बीएसई पर 222 रुपये पर है। कंपनी की लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में सितंबर 2024 तिमाही में बिक्री 16,629 यूनिट रही, जो एक साल पहले 16,998 यूनिट थी। कंपनी ने लगातार 7वीं तिमाही डबल डिजिट में EBITDA दर्ज किया है

अपडेटेड Nov 08, 2024 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
अशोक लेलैंड के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 2 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की सिफारिश की है।

Ashok Leyland September Quarter Results: हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई—सितंबर में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 34.64 प्रतिशत बढ़कर 766.55 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 569.31 करोड़ रुपये रहा था। अशोक लेलैंड ने 8 नवंबर को बयान में कहा, सितंबर 2024 तिमाही में उसकी कंसोलिडेटेड कुल आय बढ़कर 11,261.84 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 11,463.03 करोड़ रुपये थी।

अशोक लेलैंड का जुलाई-सितंबर तिमाही में EBITDA (Earnings before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization) 11.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,017 करोड़ रुपये रहा। सितंबर 2023 तिमाही में यह 11.2 प्रतिशत ग्रोथ के साथ 1,080 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा कि घरेलू मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में उसकी 31 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी है।

लगातार प्रॉफिटेबिलिटी पर बना हुआ है फोकस


अशोक लेलैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शेनू अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम निरंतर प्रॉफिटेबिलिटी पर ध्यान दे रहे हैं। हम अपने प्रोडक्ट्स को प्रीमियम बनाकर, लागत में कमी लाने के मौके भुनाकर और अपने कस्टमर सर्विस स्टैंडर्डस को बेहतर करके अपनी प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार ला रहे हैं। हमारा EBITDA मार्जिन तिमाही और सालाना दोनों ही बेसिस पर बेहतर हुआ है। यह लगातार 7वीं तिमाही है, जब कंपनी ने डबल डिजिट में EBITDA दर्ज किया है।’’

Multibagger Stock: केवल एक साल में दिया 3400% रिटर्न, ₹1 लाख के बना दिए ₹3600000

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 19 नवंबर

अशोक लेलैंड के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 2 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की सिफारिश की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 नवंबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। कंपनी 7 दिसंबर 2024 को या उससे पहले इंटरिम डिविडेंड का भुगतान कर देगी। अशोक लेलैंड के शेयर में 8 नवंबर को 3 प्रतिशत तेजी है। शेयर बीएसई पर 222 रुपये पर है।

कंपनी की लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में सितंबर 2024 तिमाही में बिक्री 16,629 यूनिट रही, जो एक साल पहले 16,998 यूनिट थी। इस बीच ओवरसीज सेल्स 14 प्रतिशत बढ़कर 3,310 यूनिट हो गई। अशोक लेलैंड ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में टिपर, बस, ढुलाई और लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अपनी पेशकश का विस्तार किया है।

IRCON International का शेयर 6% तक लुढ़का, Q2 में मुनाफा और रेवेन्यू घटने से बिकवाली

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।