IRCON International का शेयर 4% लुढ़का, Q2 में मुनाफा और रेवेन्यू घटने से बिकवाली

IRCON International Share Price: इरकॉन इंटरनेशनल में सितंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 65.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 19,300 करोड़ रुपये पर आ गया है। 8 नवंबर को कंपनी का शेयर सुबह बीएसई पर लाल निशान में 205.95 रुपये पर खुला

अपडेटेड Nov 08, 2024 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
IRCON International की ऑर्डर बुक सितंबर 2024 के आखिर तक घटकर 24,253 करोड़ रुपये की रह गई।

IRCON International Stock Price: पीएसयू इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर में 8 नवंबर को इंट्राडे में 6 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में रेवेन्यू और शुद्ध मुनाफे दोनों में गिरावट आने से शेयर में बिकवाली है। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 18 प्रतिशत घटकर 205.92 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 250.78 करोड़ रुपये था।

ऑपरेशंस से कुल कंसोलिडेटेड इनकम 2447.52 करोड़ रुपये रह गई, जो सितंबर 2023 तिमाही में 3033.27 करोड़ रुपये थी। इरकॉन इंटरनेशनल, इंडियन रेलवेज द्वारा स्थापित इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है।

एक साल में शेयर की कीमत 33% चढ़ी 


8 नवंबर को कंपनी का शेयर सुबह बीएसई पर लाल निशान में 205.95 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 6 प्रतिशत तक टूटकर 202.30 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 205.65 रुपये पर सेटल ​हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 19,300 करोड़ रुपये पर आ गया है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 33 प्रतिशत चढ़ी है।

ऑर्डर बुक घटकर ₹24253 करोड़

इरकॉन इंटरनेशनल के मुताबिक, सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी की ऑर्डर बुक घटकर 24,253 करोड़ रुपये की रह गई, जो एक साल पहले 26,034 करोड़ रुपये थी। ऑर्डर बुक में 78 प्रतिशत या 18,959 करोड़ रुपये का योगदान रेलवे प्रोजेक्ट्स का है। 22 प्रतिशत या 5,210 करोड़ रुपये के हाइवे प्रोजेक्ट्स के हैं। अन्य कैटेगरी के ऑर्डर 84 करोड़ रुपये के हैं। कंपनी के 90 प्रतिशत ऑर्डर डॉमेस्टिक क्लाइंट्स से हैं, जबकि बाकी 10 प्रतिशत ऑर्डर इंटरनेशनल क्लाइंट्स से हैं।

इरकॉन इंटरनेशनल में सितंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 65.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 351.65 रुपये 15 जुलाई 2024 को देखा था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 150.50 रुपये 9 सितंबर 2023 को दर्ज किया गया था।

Trent का शेयर दो सेशन में 10% लुढ़का, मोतीलाल ओसवाल को कीमत ₹8200 तक जाने की उम्मीद; जेफरीज की 'होल्ड' रेटिंग बरकरार

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।