Trent का शेयर दो सेशन में 9% लुढ़का, मोतीलाल ओसवाल को कीमत ₹8200 तक जाने की उम्मीद; जेफरीज की 'होल्ड' रेटिंग बरकरार

Trent Share Price: सितंबर 2024 के आखिर तक ट्रेंट, वेस्टसाइड के 226 स्टोर, जूडियो के 577 स्टोर और अन्य लाइफस्टाइल कॉन्सेप्ट में 28 स्टोर ऑपरेट कर रही थी। ट्रेंट पर कवरेज करने वाले 21 एनालिस्ट्स में से 13 ने इसे "बाय" रेटिंग दी है, जबकि 4 ने इसे "होल्ड" और 4 ने "सेल" रेटिंग दी है

अपडेटेड Nov 08, 2024 पर 4:12 PM
Story continues below Advertisement
8 नवंबर को ट्रेंट का शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 6599.95 रुपये पर खुला लेकिन फिर इसमें गिरावट आई।

Trent Stock Price: टाटा ग्रुप के फैशन और लाइफस्टाइल बिजनेस ट्रेंट के शेयर 8 नवंबर को लगातार चौथे कारोबारी सेशन में लाल निशान में हैं। कीमत 3 प्रतिशत गिरी। पिछले केवल 2 सत्रों में शेयर 9 प्रतिशत नीचे आ चुका है। ट्रेंट का मुनाफा और रेवेन्यू जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में बढ़ने के बावजूद शेयर में गिरावट और बढ़ी है। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 46.9 प्रतिशत बढ़कर 335.06 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 228.06 करोड़ रुपये था।

ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 39.37 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,156.67 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 2,982.42 करोड़ रुपये था। खर्च 48.49 प्रतिशत बढ़कर 3,743.61 करोड़ रुपये के रहे। कंपनी Westside, Zudio और Star जैसे ब्रांड्स के तहत रिटेल स्टोर संचालित करती है।

साल 2024 में अब तक Trent शेयर 100% चढ़ा


8 नवंबर को ट्रेंट का शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 6599.95 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 3.5 प्रतिशत नीचे आया और 6270 रुपये का लो छुआ। कारोबार खत्म होने पर शेयर 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 6299.60 रुपये पर सेटल ​हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.23 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। साल 2024 में अब तक ट्रेंट के शेयर ने 100 प्रतिशत की मजबूती देखी है। वहीं पिछले एक साल में शेयर की कीमत 150 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है।

मोतीलाल ओसवाल ने ट्रेंट के शेयर ​के लिए 'बाय' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 8200 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि हेल्दी SSSG, स्टोर प्रोडक्टिविटी और मजबूत फुटप्रिंट एडिशंस के साथ-साथ जूडियो और नई श्रेणियों के विस्तार से प्रेरित ट्रेंट की इंडस्ट्री लीडिंग ग्रोथ अगले कुछ वर्षों में विकास के लिए एक विशाल रनवे की पेशकश करती है। इंटरनेशनल ब्रोकरेज Bernstein ने 'आउटपरफॉर्म' कॉल के साथ 8,100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 'बाय' कॉल के साथ 7,475 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है।

Wipro के 8.5 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील्स में बिक्री, कीमत 2% उछली

जेफरीज ने दी 'होल्ड' रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ₹5,900 के टारगेट प्राइस के साथ ट्रेंट पर अपनी "होल्ड" रेटिंग बरकरार रखी है। यह टारगेट प्राइस शेयर के पिछले बंद भाव से 9% की गिरावट दर्शाता है। जेफरीज ने कहा कि तिमाही के दौरान ग्रोथ मजबूत रहने के बावजूद ट्रेंट ने उच्च ग्रोथ अनुमानों को पूरा नहीं किया। कंपनी ने दोनों प्रमुख फैशन फॉर्मेट्स में स्टोर भी बंद कर दिए। हालांकि, कंपनी का मैनेजमेंट ग्रोथ के अवसर को लेकर कॉन्फिडेंट है।

सितंबर 2024 तिमाही के दौरान वेस्टसाइड ने 7 स्टोर खोले लेकिन 9 बंद कर दिए, जिससे इसके स्टोर्स की संख्या घटकर 226 रह गई। साथ ही यह ब्रांड दूसरी तिमाही में 5 शहरों से बाहर निकल गया। जूडियो ने 18 स्टोर जोड़े, 577 लोकेशंस तक विस्तार किया, जिसमें यूएई में एक लोकेशन शामिल है। साथ ही 20 नए शहरों में प्रवेश किया। स्टार ने इस तिमाही में 2 स्टोर जोड़े।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।