Credit Cards

Wipro के 8.5 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील्स में बिक्री, कीमत उछली

Wipro Share Price: सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 72.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये के करीब है। Wipro का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 21.2 प्रतिशत बढ़कर 3,208.8 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Nov 08, 2024 पर 4:08 PM
Story continues below Advertisement
विप्रो भारत की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है।

Wipro Stock Price: दो ब्लॉक डील्स में विप्रो के 8.5 करोड़ शेयरों की खरीद-बिक्री हुई है। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, यह शेयर बिक्री कंपनी की 1.62 प्रतिशत इक्विटी के बराबर है। प्रमोटर के सेलर होने का अनुमान है। 8 नवंबर को विप्रो के शेयरों में 1 प्रतिशत तेजी है। शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 568.80 रुपये पर खुला और उसके बाद पिछले बंद भाव से 2.76 प्रतिशत चढ़कर 578.80 रुपये के हाई तक गया।

कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 568.85 रुपये पर सेटल ​हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये के करीब है। विप्रो भारत की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 72.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर पिछले एक साल में 50 प्रतिशत मजबूत हुआ है। एक सप्ताह में कीमत 3 प्रतिशत चढ़ी है।

Q2 में मुनाफा 21% बढ़ा


Wipro का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 21.2 प्रतिशत बढ़कर 3,208.8 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 2,646.3 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 0.95 प्रतिशत घटकर 22,301.6 करोड़ रुपये पर आ गया। सितंबर 2024 तिमाही में रेवेन्यू 22,515.9 करोड़ रुपये था।

इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा, चेक करें स्टॉक्स की पूरी लिस्ट

विप्रो के शेयर ने बीएसई पर 19 जुलाई 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 580 रुपये देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 376.90 रुपये 10 नवंबर 2023 को दर्ज किया गया। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 619.55 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 506.95 रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।