Credit Cards

Utkarsh SFB IPO Listing: 60% का शानदार लिस्टिंग गेन, पहले दिन 92% मुनाफे में आईपीओ निवेशक

Utkarsh SFB IPO Listing: एक और स्मॉल फाइनेंस बैंक ने स्टॉक मार्केट में एंट्री कर दी है। पहले ही दिन उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh SFB) के शेयरों ने आईपीओ निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। इसके आईपीओ को भी शानदार रिस्पांस मिला था और अब आज इसने 60 फीसदी लिस्टिंग गेन दिया है। इसके शेयर 25 रुपये के भाव (Utkarsh SFB Issue Price) पर जारी हुए थे

अपडेटेड Jul 21, 2023 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
Utkarsh SFB Listing: उत्कर्ष एसएफबी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12-14 जुलाई के बीच खुला था। 500 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए निवेशकों ने अच्छा क्रेज दिखाया था और ओवरऑल यह इश्यू 110.77 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आज मार्केट में इसकी एंट्री हुई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Utkarsh SFB IPO Listing: एक और स्मॉल फाइनेंस बैंक ने स्टॉक मार्केट में एंट्री कर दी है। पहले ही दिन उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh SFB) के शेयरों ने आईपीओ निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। इसके आईपीओ को भी शानदार रिस्पांस मिला था और अब आज इसने 60 फीसदी लिस्टिंग गेन दिया है। इसके शेयर 25 रुपये के भाव (Utkarsh SFB Issue Price) पर जारी हुए थे और अब बीएसई पर इसकी 39.95 रुपये पर एंट्री हुई है। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयरों की तेजी थम गई और फिलहाल यह 37.25 रुपये (Utkarsh Share Price) तक टूट गया था। हालांकि फिर यह संभला और दिन के आखिरी में 47.94 रुपये पर बंद हुआ यानी आईपीओ निवेशक 92 फीसदी फायदे में हैं।

    Utkarsh SFB IPO को मिला था शानदार रिस्पांस

    उत्कर्ष एसएफबी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12-14 जुलाई के बीच खुला था। 500 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए निवेशकों ने अच्छा क्रेज दिखाया था और ओवरऑल यह इश्यू 110.77 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) का हिस्सा 135.71 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 88.74 गुना और खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा 78.38 गुना भरा था। एंप्लॉयीज का हिस्सा 18.02 गुना सब्सक्राइबह हुआ था। आईपीओ के जरिए स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 10 रुपये की फेस वैल्यू 20 करोड़ नए शेयर जारी किए हैं। इसके जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल टियर-1 कैपिटल बेस को बढ़ाने और इश्यू से जुड़े खर्चों को पूरा करने में होगा। मार्च 2023 के आंकड़ों के मुताबिक बैंक का टियर-1 कैपिटल बेस 1,844.82 करोड़ रुपये यानी 18.25 फीसदी था।

    Drone Destination IPO Listing: 65% का लिस्टिंग गेन हुआ कम, बिकवाली के दबाव में लग गया लोअर सर्किट


    Utkarsh Small Finance Bank के बारे में डिटेल्स

    यह बैंक 2016 में बना था और इसका कारोबार 2017 में शुरू हुआ था। यह सेविंग्स अकाउंट्स, सैलरी अकाउंट्स, करेंट अकाउंट्स, रिकरिंग और फिक्स्ड डिपॉजिट्स, लॉकर फैसिलिटीज से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराता है। मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसका कारोबार देश के 26 राज्यों और यूनियन टेरिटरीज में फैला हुआ है। इसके 830 बैंकिंग आउटलेट और 15424 एंप्लॉयीज हैं। इसके 35.9 लाख ग्राहक हैं जिसमें से अधिकतर यूपी, बिहार और झारखंड के गांवों और अर्द्ध-शहरों से हैं।

    Ahasolar Tech IPO: फ्लैट लिस्टिंग से मायूसी, लेकिन फिर एक झटके में लग गया अपर सर्किट

    उत्कर्ष एसएफबी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 61.46 करोड़ रुपए से 558 फीसदी उछलकर 404.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो भी इस दौरान 10,630.73 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,957.11 करोड़ रुपये, टोटल डिपॉजिट्स 10,074.18 करोड़ रुपये से बढ़कर 13710.14 करोड़ रुपये हो गया। इसका ग्रॉस एनपीए इस दौरान 6.1 फीसदी से 3.75 फीसदी और नेट एनपीए 2.31 फीसदी से 1.33 फीसदी पर आ गया।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।