V-Mart Retail ने क्रिएट किया 52 वीक का नया हाई, इंट्राडे में कीमत 14% तक उछली

V-Mart Retail Stock Price: वी-मार्ट रिटेल ने अप्रैल-जून 2024 तिमाही में 7 नए स्टोर खोले। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 781.4 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 709 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय बढ़कर 791 करोड़ रुपये रही, जो जून 2023 तिमाही में 680 करोड़ रुपये थी। जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 44.33 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Aug 06, 2024 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
बीएसई पर सुबह V-Mart Retail का शेयर बढ़त के साथ 3574.25 रुपये पर खुला।

V-Mart Retail Share Price: रिटेल चेन वी-मार्ट रिटेल का शेयर 6 अगस्त को इंट्राडे में 14 प्रतिशत तक उछल गया। साथ ही 52 सप्ताह का नया हाई भी क्रिएट हुआ। हालांकि बाद में तेजी 1 प्रतिशत पर सिमट गई। इंट्राडे में बंपर तेजी की प्रमुख वजह रही कंपनी के अप्रैल-जून 2024 तिमाही के नतीजे। V-Mart Retail का जून 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 12 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 22 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 786 करोड़ रुपये रहा। EBITDA 89 प्रतिशत बढ़कर 99 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

बीएसई पर सुबह V-Mart Retail का शेयर बढ़त के साथ 3574.25 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 14.69 प्रतिशत तक उछला और 3726.20 रुपये के हाई तक चला गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3288 रुपये पर सेटल हुआ। बीएसई पर अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत की सर्किट लिमिट के साथ 3,898.55 रुपये है।

6 महीने में शेयर 57% मजबूत


V-Mart Retail में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 44.33 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले 6 महीने में शेयर 57 प्रतिशत मजबूत हुआ है। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत 62 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी का मार्केट कैप 6500 करोड़ रुपये है।

V-Mart Retail स्टोर्स की संख्या 

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि वह अपने स्टोर एक्सपेंशन प्लान पर फोकस्ड है और उसे अप्रैल-जून 2024 तिमाही में 7 नए स्टोर खोले। साथ ही अंडरपरफॉर्म करने वाले 3 स्टोर बंद कर दिए। पूरे भारत में तिमाही के खत्म होने तक V-Mart Retail स्टोर्स की संख्या 448 थी।

Marico Share: पैराशूट बनाने वाली कंपनी का स्टॉक 4% लुढ़का, बांग्लादेश संकट का असर; पड़ोसी मुल्क से कितना है बिजनेस

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Aug 06, 2024 12:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।