चौथी तिमाही में V-Mart Retail का घाटा बढ़कर 37 करोड़ रुपये रहा, जानिए स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की राय

V-Mart Retail share price: कंपनी का प्रति स्टोर रेवेन्यू कोविड को पहले के स्तरों के करीब आ गया है। लेकिन इसमें हायर रियलाइजेशन का ही अहम योगदान है। वॉल्यूम कोविड के पहले के स्तर से नीचे बना हुआ है। बढ़ती महंगाई का असर टीयर II-IV शहरों में काफी गहरा रहा है (वी-मार्ट के टियर III-IV शहरों में 60 प्रतिशत स्टोर हैं)। इसके चलते चौथी तिमाही में कंपनी के वॉल्यूम पर दबाव देखने को मिला है

अपडेटेड May 17, 2023 पर 2:30 PM
Story continues below Advertisement
वी-मार्ट रिटेल के शेयरों में साल-दर-साल 29.30 फीसदी और पिछले साल की तुलना में 33 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    V-Mart Retail share price: वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail)के शेयर 17 मई को सुबह के कारोबार में 4.9 फीसदी गिरकर 2001.60 रुपये पर आ गए थे। वैल्यू फैशन रिटेलर वी-मार्ट को 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 36.96 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इस खबर ने बाजार को निराश किया है। जिसके चलते आज इस शेयर पर दबाव देखने को मिला है। बता दें कि 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में भी कंपनी को 2.61 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। ऐसे में देखें तो कंपनी के घाटे में सालाना आधार पर भारी बढ़त देखने को मिली है। वहीं, दिसंबर 2022 तिमाही में भी कंपनी को 19.97 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

    31 मार्च 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में वी-मार्ट रिटेल की बिक्री सालाना आधार पर 29.46 फीसदी की बढ़त के साथ 593.91 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि मार्च 2022 तिमाही में कंपनी की बिक्री 458.78 करोड़ रुपए पर रही थी। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 7.84 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 11.64 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

    आईसीआईसीआई डायरेक्ट की राय


    आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने एक नोट में कहा है कि हालांकि कंपनी का प्रति स्टोर रेवेन्यू कोविड को पहले के स्तरों के करीब आ गया है। लेकिन इसमें हायर रियलाइजेशन का ही अहम योगदान है। वॉल्यूम कोविड के पहले के स्तर से नीचे बना हुआ है। बढ़ती महंगाई का असर टीयर II-IV शहरों में काफी गहरा रहा है (वी-मार्ट के टियर III-IV शहरों में 60 प्रतिशत स्टोर हैं)। इसके चलते चौथी तिमाही में कंपनी के वॉल्यूम पर दबाव देखने को मिला है।

    आईसीआईसीआईडायरेक्ट ने अपने इस नोट में आगे कहा है कि टीयर III/IV शहरों में बड़े रिटेल सेलर्स के बीच भी प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। इससे भी कंपनी के वॉल्यूम पर दबाव देखने को मिला है। उम्मीद कि आगे कंपनी का आरओआईसी (रिटर्न ऑन इम्प्लाइड कैपिटल) अपने ऐतिहासिक स्तर से नीचे रहेगा। क्योंकि कंपनी के पुराने कारोबार से होने वाली अतिरिक्त कमाई को नए कारोबारों के विकास (जैसे लाइमरोड) में इस्तेमाल करेगी। इसके चलते कंपनी के मार्जिन पर दबाव देखने को मिलेगा।

    चौथी तिमाही में 17 नए आउटलेट खोले, 8 बंद किए

    पिछले महीने कंपनी ने बताया था कि उसने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 17 आउटलेट खोले हैं। जबकि इसी तीन महीने की अवधि के दौरान आठ मौजूदा स्टोरों को बंद भी किया गया है। इन 17 नए स्टोरों में से पांच उत्तर प्रदेश में हैं, इसके बाद असम, तेलंगाना, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में दो-दो और गुजरात, केरल, ओडिशा और मध्य प्रदेश में एक-एक स्टोर हैं। वहीं, चौथी तिमाही में बंद हुए आठ स्टोरों में से दो उत्तर प्रदेश में और एक-एक बिहार, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात और मणिपुर में स्थित थे। फैशन रिटेलर वी-मार्ट रिटेल ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कि 31 मार्च, 2023 तक उसके कुल स्टोरों की संख्या 423 हो गई है।

    F&O मैनुअल : निफ्टी सीमित दायरे में लगा रहा चक्कर, 18180 के स्तर पर मिला सपोर्ट

    कैसी रही स्टॉक की चाल?

    इस स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो वी-मार्ट रिटेल के शेयरों में साल-दर-साल 29.30 फीसदी और पिछले साल की तुलना में 33 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। फिलहाल 1:50 बजे के आसपास ये शेयर 49.50 अंक यानी 2.36 फीसदी की गिरावट के साथ 2050 के स्तर पर दिख रहा है। स्टॉक का दिन का लो 1995.00 रुपए और दिन का हाई 2091.45 रुपए है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: May 17, 2023 2:08 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।