Credit Cards

कैपिटल गुड्स शेयरों के वैल्यूशन काफी महंगे, रेलवे शेयरों में बनेगा पैसा: सुनील सिंघानिया

बाजार पर बात करते हुए सुनील ने कहा कि कल बाजार में इश्योरेंस कंपनियों की पिटाई एक तात्कालिक रिएक्शन था। ये सेक्टर जल्दी ही संभल जाएगा। 3-5 साल के नजरिए से इंश्योरेंस कंपनियां काफी अच्छी लग रही हैं

अपडेटेड Feb 02, 2023 पर 8:27 PM
Story continues below Advertisement
रेलवे में वैगन बनाने वाली कंपनियां, ईपीसी वाली कंपनियां, रेलवे स्टेशन अपग्रेडेशन करने वाली कंपनिया, रेलवे लाइन बिछाने वाली कंपनियां हमारे रडार पर होनी चाहिए

Abakkus Asset मैनेजर के फाउंडर सुनील सिंघानिया सीएनबीसी-आवाज़ से बजट पर बात करते हुए कहा कि कल गैर फंडामेंटल वजहों से बजट का असर दब गया और ये नान-इवेंट जैसा बन गया। लेकिन ये बजट बहुत ही अच्छा और सिंपल सा है। कैपिटल गेन टैक्स के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई। लगभग सभी को इनकम टैक्स में रियायत मिली है। छोटे से छोटे इंडियंस से लेकर एचएनआई तक सबको टैक्स में छूट मिली है। इससे महंगाई का असर कुछ कम होगा।

वित्त मंत्री में पेश किया काफी प्रोग्रेसिव बजट

सरकार के एक्सपेंडीचर में खास कर रेलवे में जो बढ़त की गई है वो बहुत अच्छी बात है। सरकार ने 15-20 साल के नजरिए से जो बातें कही हैं वो काफी अच्छी हैं। ये एक काफी प्रोग्रेसिव बजट है। आगे स्थिरता आने पर बाजार में इसका असर काफी पॉजिटिव रहेगा। सुनील सिंघानिया का मानना है कि भारत के 6.5 फीसदी के इस साल के ग्रोथ रेट में इस बजट की वजह से 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। इस बजट में अनुमानित ग्रोथ के जो आंकडे दिए गए हैं वो वास्तविकता के बहुत ही करीब हैं। वास्तविक आंकड़े इससे बेहतर भी रह सकते हैं।


3-5 साल के नजरिए से इंश्योरेंस कंपनियां काफी अच्छी 

बाजार पर बात करते हुए सुनील ने कहा कि कल बाजार में इश्योरेंस कंपनियों की पिटाई एक तात्कालिक रिएक्शन था। ये सेक्टर जल्दी ही संभल जाएगा। 3-5 साल के नजरिए से इंश्योरेंस कंपनियां काफी अच्छी लग रही हैं।

कैपिटल गुड्स  से अभी रहें दूर, वैल्यूशन महंगे

सुनील सिंघानिया ने आगे कहा कैपिटल गुड्स कंपनियों को सरकारी और निजी दोनों तरफ से इंफ्रा पर हो रहे निवेश और बढ़ते कैपेक्स का फायदा मिल रहा है। इस सेक्टर को चाइना प्लस वन पॉलीसी का भी फायदा मिल रहा है। दुनिया की तमाम कंपनियां भारत में अपने प्लांट लगाने की सोच रही हैं। लेकिन कैपिटल गुड्स की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि इस सेक्टर की जो अच्छी कंपनियां हैं उनके वैल्यूशन काफी महंगे हो चुके हैं। हमारे हिसाब से जब तक वैल्यूएशन अच्छे नहीं हो सेक्टर चाहे कितना ही अच्छा हो हमें उससे बचना चाहिए।

Taking stock: उतार-चढ़ाव के बाद मिलाजुला बंद हुआ बाजार, जानिए 3 फरवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल

रेलवे सेक्टर में कमाई के अच्छे मौके

रेलवे सेक्टर पर बात करते हुए सुनील सिंघानिया ने कहा की सरकार रेलवे के ग्रोथ पर काफी फोकस कर रही है। आगे रेलवे में हमें बड़े-बड़े काम होते दिखेंगे। रेलवे सेक्टर की खास बात ये है इसमें दांव लगाने को लिए कई अच्छे स्टॉक भी हैं और इनके वैल्यूशन भी अभी महंगे नहीं हुए हैं। रेलवे में वैगन बनाने वाली कंपनियां, ईपीसी वाली कंपनियां, रेलवे स्टेशन अपग्रेडेशन करने वाली कंपनिया, रेलवे लाइन बिछाने वाली कंपनियां हमारे रडार पर होनी चाहिए।

एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों का वैल्यूशन ज्यादा, बैंक लग रहे अच्छे

एफएमसीजी सेक्टर पर बात करते हुए सुनील सिंघानिया ने आगे कहा कि भारत की ग्रोथ स्टोरी में खपत का बड़ा योगदान है। लेकिन एफएमसीजी के तमाम अच्छे शेयर काफी महंगे दिख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि 2-3 साल के नजरिए से देखें तो बैंकिंग शेयर काफी अच्छे नजर आ रहे हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।