VARUN BEVERAGES Share Price: एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर भी बाजार में गिरावट का दबाव झेल रहे है। हालांकि सेक्टर में दबाव के बावजूद सेक्टर की दिग्गज कंपनी VARUN BEVERAGES के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। 4 मार्च के कारोबार में VARUN BEVERAGES का शेयर इंट्रा-डे में 3 फीसदी की तेजी दिखाता नजर आया। दरअसल स्टॉक में आई तेजी सीएलएसए की रिपोर्ट के चलते देखी जा रही है ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने स्टॉक आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है।