Get App

"हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म" की रेटिंग के बाद Varun Beverages को लगे पंख, शेयर 3% उछला

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए (CLSA) का कहना है कि प्रतिस्पर्धा बढ़ने के बाद भी रिस्क रिवॉर्ड आकर्षक हुए है जिसके चलते स्टॉक में 70 फीसदी की बढ़त दर्शाता है। प्राइसिंग के चलते CY25 में EBITDA और EPS पर असर संभव

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 04, 2025 पर 11:27 AM
"हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म" की रेटिंग के बाद Varun Beverages को लगे पंख, शेयर 3% उछला
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी ने CY23 में कैपेक्स काफी किया, आगे नरमी संभव है। कंपनी बड़े मार्केट को कैटर करती है जिसके चलते इसमें आगे भी बढ़ोतरी संभव है।

VARUN BEVERAGES Share Price: एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर भी बाजार में गिरावट का दबाव झेल रहे है। हालांकि सेक्टर में दबाव के बावजूद सेक्टर की दिग्गज कंपनी VARUN BEVERAGES के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। 4 मार्च के कारोबार में VARUN BEVERAGES का शेयर इंट्रा-डे में 3 फीसदी की तेजी दिखाता नजर आया। दरअसल स्टॉक में आई तेजी सीएलएसए की रिपोर्ट के चलते देखी जा रही है ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने स्टॉक आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है।

सुबह 10.57 बजे के आसपास एनएसई पर VARUN BEVERAGES का शेयर 11.80 रुपये यानी 2.58 फीसदी की बढ़त के साथ 468.70 रुपये पर कामकाज कर रहा था।

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए (CLSA) का कहना है कि प्रतिस्पर्धा बढ़ने के बाद भी रिस्क रिवॉर्ड आकर्षक हुए है जिसके चलते स्टॉक में 70 फीसदी की बढ़त दर्शाता है। प्राइसिंग के चलते CY25 में EBITDA और EPS पर असर संभव है। हालांकि बियर केस में CY25 में EBITDA/EPS 5/6.2% घट सकता है।

ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी ने CY23 में कैपेक्स काफी किया, आगे नरमी संभव है। कंपनी बड़े मार्केट को कैटर करती है जिसके चलते इसमें आगे भी बढ़ोतरी संभव है। सॉफ्ट ड्रिंक के कंजम्पशन में काफी बढ़ोतरी हुई है । हालांकि सीएलएसए ने प्रतिस्पर्धा से CY25-27 में 4-5% कमाई घटने का अनुमान है ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें