बाजार में दूसरे दिन बुल्स का दम दिख रहा है। सेंसेक्स 900 प्वाइंट उछलकर 75000 के पार निकला है। निफ्टी भी 20 DEMA की बाधा पार करके 22800 के अहम लेवल को पार करने को बेताब है। इधर ICICI, HDFC बैंक के बलबूते बैंक निफ्टी भी 49,000 के ऊपर कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉल कैप भी कमाल कर रहे हैं। बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है। सभी सेक्टर हरे निशान में कामकाज कर रहे है। रियल्टी, ऑटो, मेटल इंडेक्स 2% चढ़े है।
वहीं कंज्यूमर शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। DAM CAPITAL की बुलिश रिपोर्ट से VARUN BEVERAGES भी 4 परसेंट से ज्यादा भागा है। साथ ही दूसरे कंज्यूमर शेयरों में भी रौनक है।
वहीं कंज्यूमर सेक्टर की दिग्गज कंपनी GODREJ CONSUMER के शेयर में आज 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी की CLSA के साथ आज इन्वेस्टर ग्रुप की मीटिंग है। इंडिया कंज्यूमर टूर में CLSA के साथ बैठक होगी। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए 1370 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि Q3 को छोड़कर वॉल्यूम ग्रोथ मजबूत रही है। FY26 में सबसे तेज ग्रोथ कर सकती है।
VARUN BEVERAGES पर DAM CAP
ब्रोकरेज फर्म DAM CAP ने VARUN BEVERAGES पर खरीद की राय देते हुए इसके लिए 670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि हालिया करेक्शन के बाद शेयर में एंट्री का अच्छा मौका है। तेजी से बढ़ रहे बेवरेज सेक्टर के लिहाज से अच्छा निवेश किया है। गर्मी के मौसम और 20% क्षमता विस्तार का फायदा संभव है। CY24-26 के दौरान 19% CAGR सेल्स ग्रोथ की उम्मीद है। CY24-26 के दौरान EPS में 26% CAGR ग्रोथ की उम्मीद है।
पिडिलाइट ने आज एनालिस्ट मीट आगे का ग्रोथ प्लान पेश किया है जिसके चलते शेयर आज शेयर फोकस में है। पिडिलाइट ने अपने एनालिस्ट मीट में कंपनी के क्षमता विस्तार के लिए 200 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश करने का ऐलान किया है। कंपनी HAISHA ब्रांड के तहत इंटीरियर डेकोरेटिव पेंट्स की नई रेंज लॉन्च करेगी। पिछले 9 महीनों में वॉल्यूम ग्रोथ और मुनाफे में अच्छा सुधार संभव है। एनालिस्ट मीट में कंपनी ने कहा कि लेदर और लेदर गुड्स & इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए टेक्निकल पार्टनरशिप किया है। कंपनी को WOOD JOINERY सेगमेंट में ग्रोथ के अच्छे मौके नजर आ रहे है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।