Credit Cards

Varun Beverages के शेयरों में बनेगा मोटा मुनाफा, ब्रोकरेज ने तेजी की जताई उम्मीद

Varun Beverages share price: 8 नवंबर 2016 को अपने आईपीओ के बाद से VBL के शेयर ने बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले एक महीने में VBL के शेयरों का प्रदर्शन फ्लैट रहा है। पिछले एक साल में स्टॉक ने करीब 63 फीसदी का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 1001 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है

अपडेटेड Sep 30, 2024 पर 2:47 PM
Story continues below Advertisement
पेप्सिको की फ्रेंचाइजी वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (VBL) के शेयरों में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने तेजी की उम्मीद जताई है।

Varun Beverages share: पेप्सिको की फ्रेंचाइजी वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (VBL) के शेयरों में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज HSBC ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 780 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में दो फीसदी तक की तेजी देखी गई। हालांकि, इस समय यह स्टॉक 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 608.05 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52-वीक हाई 682.84 रुपये और 52-वीक लो 331.28 रुपये है।

Varun Beverages में आ सकती है 28 फीसदी की तेजी

ब्रोकरेज HSBC के 780 रुपये के टारगेट प्राइस के मुताबिक VBL के शेयरों में करीब 28 फीसदी की तेजी की उम्मीद है। विदेशी ब्रोकरेज के अनुसार वरुण बेवरेजेज पेप्सिको के भारत में बॉटलिंग वॉल्यूम का 90% कंट्रोल करता है।


VBL भारत में दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्ट ड्रिंक बॉटलर है, जिसके पास कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक (CSD) मार्केट में 28% हिस्सा है। कोका-कोला की फ्रेगमेंटेड बॉटलिंग सिस्टम बड़ी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 55% है। कंपनी के पास वर्तमान में 40 लाख आउटलेट हैं और वह प्रति व्यक्ति सॉफ्ट ड्रिंक कंजप्शन को बढ़ाने के लिए प्रति वर्ष 300,000 से 400,000 आउटलेट जोड़ने की योजना बना रही है।

क्या है Varun Beverages पर ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज ने अपने पोर्टफोलियो के लिए VBL को प्राथमिकता दी है, जिसका आधार पेप्सी ब्रांड और भारत की लीडिंग अफोर्डेबल एनर्जी ड्रिंक स्टिंग एनर्जी है। स्टिंग एनर्जी कंपनी के वॉल्यूम का 15 फीसदी हिस्सा है। VBL स्पोर्ट्स ड्रिंक, जूस और डेयरी बेवरेज का प्रोडक्शन और बिक्री भी करती है। इसके अलावा, VBL का 19% वॉल्यूम भारत के बाहर के सीमांत बाजारों से आता है, खास तौर पर अफ्रीका में। HSBC ने अफ्रीका में अस्थिर मैक्रोइकॉनोमिक एनवायरनमेंट का हवाला देते हुए कंपनी के यहां विस्तार पर चिंता जताई।

HSBC ने अपने नोट में कहा कि AI टूल और रणनीतियों का लाभ उठाते हुए डिसरप्टिव डिजिटल बिक्री मॉडल भारत में आ रहे हैं। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि वरुण बेवरेजेज अपने कंपटीटर्स से पहले इन टूल को अपनाकर बाजार में हिस्सेदारी हासिल कर सकता है। HSBC ने कहा, "हमारा तीन-स्टेज वाला DCF मॉडल 10-वर्षीय रेवेन्यू CAGR 16%, 20-वर्षीय मिड-स्टेज रेवेन्यू CAGR 11% और टर्मिनल कैश फ्लो ग्रोथ रेट 3.5% मानता है।"

Varun Beverages ने दिया 5 साल में 1001 फीसदी का रिटर्न 

8 नवंबर 2016 को अपने आईपीओ के बाद से VBL के शेयर ने बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले एक महीने में VBL के शेयरों का प्रदर्शन फ्लैट रहा है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 8 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 22 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में स्टॉक ने करीब 63 फीसदी का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 1001 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Sep 30, 2024 2:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।