Varun Beverages Share: 2025 में अब तक 23% से ज्यादा टूटा शेयर, फिर भी गोल्डमैन सैक्स ने दी Buy रेटिंग, क्या है वजह

Varun Beverages Share: गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक शेयर के ऑउटपरफॉर्मेंस के लिए कई ट्रिगर मौजूद है। जिसके चलते इसने स्टॉक को BUY रेटिंग दी है और इसके लिए 600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट सेट किया है । BUY ब्रोकरेज फर्म ने कहना है कि भारत रेडी-टू-ड्रिंक के लिए तेजी से बढ़ता बाजार है। आगे कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी की उम्मीद है। एनर्जी ड्रिंक, हाइड्रेशन सेगमेंट में सबसे ज्यादा ग्रोथ नजर आ रही है।

अपडेटेड May 27, 2025 पर 3:27 PM
Story continues below Advertisement
गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक शेयर के ऑउटपरफॉर्मेंस के लिए कई ट्रिगर मौजूद है। जिसके चलते इसने स्टॉक को BUY रेटिंग दी है

Varun Beverages Share price: बाजार में गिरावट के बीच बेवरेज (Beverage) इंडस्ट्रीज की कंपनी वरुण बेवरजेज (Varun Beverages ) के शेयर में बढ़त देखने को मिली। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (GOLDMAN SACHS) इस स्टॉक पर बुलिश है। 3 बजे के आसपास स्टॉक एनएसई पर 4.45 रुपये यानी करीब 1 फीसदी की ब़ढ़त के साथ 487 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक शेयर के ऑउटपरफॉर्मेंस के लिए कई ट्रिगर मौजूद है। जिसके चलते इसने स्टॉक को BUY रेटिंग दी है और इसके लिए 600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट सेट किया है ।

ब्रोकरेज फर्म ने कहना है कि भारत रेडी-टू-ड्रिंक के लिए तेजी से बढ़ता बाजार है। आगे कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी की उम्मीद है। एनर्जी ड्रिंक, हाइड्रेशन सेगमेंट में सबसे ज्यादा ग्रोथ नजर आ रही है। बाजार जानकारों का भी मानना है कि कैंपा कोला के एंट्री से ग्रोथ पर असर नहीं होगा। इस बीच इंटरनेशनल मार्केट में क्षमता विस्तार के अच्छे मौके नजर आ रहे है।

ब्रोकरेज के मुताबिक CY24-27 में दक्षिण अफ्रीका के मुनाफे में टर्नअराउंड की उम्मीद है। CY24-27 में दक्षिण अफ्रीका से मार्जिन 10% से बढ़कर 17% संभव है। हालांकि गोल्डमैन सैक्स ने कंपनी के कैश फ्लो पर कुछ नहीं कहा है, उनका कहना है कि कंपनी का कैपेक्स बाकी है।


शेयर का परफॉर्मेंस

स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो जनवरी 2025 में अब तक यह स्टॉक 23.73 फीसदी टूटा है। जबकि 1 महीने में इसमें 6.73 फीसदी की गिरावट आई। 3 महीने में इसमें 8.59 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। स्टॉक का 52 वीक हाई 681.12 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 419.55 रुपये पर है। स्टॉक का डे हाई 491.60 रुपये पर है जबकि डे लो 479.00 रुपये पर है।

बता दें कि 23 एनालिस्ट में से 16 एनालिस्टों ने स्टॉक को "Buy" रेटिंग दी है  जबकि 4 एनालिस्टों ने "outperform" रेटिंग की राय दी है। वहीं 3 एनालिस्टों ने इस स्टॉक पर "HOLD" की राय दी है।

Stock Market Live Updates: सेंसेक्स 714 अंक टूटा, निफ्टी 24850 के नीचे, UltraTech Cement, ITC टॉप लूजर

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।