Vedanta Dividend: वेदांता एक बार फिर डिविडेंड देने के लिए तैयार, 8 अक्टूबर को होगी बोर्ड मीटिंग

Vedanta ने आज 25 सितंबर को कहा कि उसके बोर्ड की मीटिंग 8 अक्टूबर को होने वाली है। इस मीटिंग में कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड (Dividend) पर फैसला लेगी। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 2 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 479.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

अपडेटेड Sep 25, 2024 पर 6:42 PM
Story continues below Advertisement
Vedanta Dividend: अरबपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर है।

Vedanta Dividend: अरबपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी वेदांता लिमिटेड के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर है। माइनिंग सेक्टर की यह कंपनी एक बार फिर डिविडेंड बांटने की तैयारी कर रही है। वेदांता लिमिटेड ने आज 25 सितंबर को कहा कि उसके बोर्ड की मीटिंग 8 अक्टूबर को होने वाली है। इस मीटिंग में कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लेगी। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 2 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 479.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Vedanta ने एक्सचेंज फाइलिंग में क्या बताया?

वेदांता अगर डिविडेंड घोषित करती है, तो उसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 अक्टूबर तय की गई है। वेदांता ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा, "वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इक्विटी शेयरों पर चौथे अंतरिम डिविडेंड, अगर कोई हो, पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक मंगलवार, 08 अक्टूबर 2024 को प्रस्तावित है।"


Vedanta की डिविडेंड हिस्ट्री

इस महीने की शुरुआत में वेदांता ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 20 रुपये प्रति शेयर के तीसरे डिविडेंड को मंजूरी दी थी, जिससे FY25 के लिए अब तक का कुल डिविडेंड भुगतान 13,474 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, 26 जुलाई को बोर्ड ने 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी थी, जो कुल 1564 करोड़ रुपये का था।

वहीं, मई में 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिली थी, जो कुल 4089 करोड़ रुपये था। इससे 2024-25 के लिए अब तक का कुल लाभांश 13,474 करोड़ रुपये हो गया है। अब कंपनी FY25 में चौथी बार डिविडेंड का ऐलान करने जा रही है। इसी तरह, 2023-24 के दौरान वेदांता ने शेयरधारकों के लिए 29.5 रुपये प्रति शेयर का कुल अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था, जो कुल 10,966 करोड़ रुपये का था।

Vedanta ने एक साल में दिया 113 फीसदी का तगड़ा रिटर्न

पिछले एक महीने में वेदांता के शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 78 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 86 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 113 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को करीब 250 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।