Credit Cards

Vedanta Dividend: क्या है वेदांता डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट, 100 से लेकर 500 तक शेयर हैं तो कुल कितनी होगी कमाई?

Vedanta Dividend: वेदांता लिमिटेड ने प्रति शेयर ₹16 का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। जानिए 100 से 500 शेयर होने वाले पर निवेशकों की कितनी कमाई होगी और कुल डिविडेंड भुगतान कितना रहेगा।

अपडेटेड Aug 27, 2025 पर 6:00 PM
Story continues below Advertisement
डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों को रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 तक कंपनी का शेयरहोल्डर होना जरूरी है।

Vedanta Dividend: वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। अनिल अग्रवाल की कंपनी ₹16 का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। आइए जानते हैं कि इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट क्या है और आपको कुल कितना डिविडेंड मिल सकता है।

कौन होगा डिविडेंड का पात्र

डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों को रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 तक कंपनी का शेयरहोल्डर होना जरूरी है। हालांकि, भारत के T+1 सेटलमेंट सिस्टम के तहत केवल वही निवेशक पात्र होंगे, जिन्होंने 25 अगस्त 2025 या उससे पहले शेयर खरीदे हों।


चूंकि 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के कारण ट्रेडिंग और सेटलमेंट हॉलिडे रहेगा, इसलिए अब कंपनी की बुक्स में दर्ज निवेशकों को ही इस डिविडेंड का फायदा मिलेगा।

₹6,256 करोड़ का डिविडेंड भुगतान

वेदांता ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि निदेशक मंडल ने 21 अगस्त 2025 को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रति इक्विटी शेयर ₹16 का दूसरा अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है। इस डिविडेंड का कुल मूल्य लगभग ₹6,256 करोड़ होगा।

500 शेयर पर कितनी होगी कमाई

अगर किसी निवेशक के पास 500 शेयर हैं, तो उसे कुल ₹8,000 का लाभ मिलेगा। कंपनी ने साफ किया है कि डिविडेंड की राशि सीधे शेयरधारकों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

शेयरों की संख्या प्रति शेयर डिविडेंड कुल डिविडेंड (₹)
100 ₹16 ₹1,600
200 ₹16 ₹3,200
300 ₹16 ₹4,800
400 ₹16 ₹6,400
500 ₹16 ₹8,000

SIP Calculator: ₹5 हजार की SIP से कैसे बनेगा ₹25 लाख का फंड? समझिए पूरा कैलकुलेशन

वेदांता के शेयरों का हाल

वेदांता के शेयर गणेश चतुर्थी की छुट्टी से पहले मंगलवार को 4.86% की गिरावट के साथ 428.40 रुपये पर बंद हुए। पिछले 6 महीनों में स्टॉक ने 5.90% का रिटर्न दिया है। हालांकि, बीते 1 साल में स्टॉक में 7.65% की गिरावट आई है। इस साल यानी 2025 में अब तक वेदांता के शेयर 3.61% नीचे आया है। वेदांता का मार्केट कैप 1.59 लाख करोड़ रुपये है।

तिमाही नतीजों पर वेदांता मैनेजमेंट का बयान

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि पहली तिमाही का प्रदर्शन पूरे साल की मजबूत नींव रखता है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने अब तक का सबसे मजबूत Q1 EBITDA दर्ज किया है। वहीं, दूसरी छमाही में सिजिमाली बॉक्साइट माइन और कुरालोई कोयला खदान शुरू होने से कंपनी की परफॉर्मेंस नए शिखर तक पहुंचने की उम्मीद है।

वेदांता का बिजनेस क्या है?

वेदांता लिमिटेड नैचुरल रिसोर्सेज और माइनिंग कंपनी है। इसका बिजनेस मुख्य रूप से जिंक, सिल्वर, आयरन ओर, स्टील, एल्युमिनियम, कॉपर, ऑयल-एंड-गैस और पावर जैसे सेक्टर्स में फैला हुआ है। कंपनी भारत के अलावा साउथ अफ्रीका, नामीबिया और लाइबेरिया में भी ऑपरेशन करती है। इसे देश की सबसे बड़ी मेटल और माइनिंग कंपनियों में गिना जाता है और यह घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बाजारों में महत्वपूर्ण सप्लायर है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।