Credit Cards

Vedanta 21 सितंबर को करने जा रही बोर्ड मीटिंग, NCD पर हो सकता है बड़ा फैसला

वर्तमान में BSE पर Vedanta Limited के एक शेयर की कीमत 236.45 रुपये और मार्केट कैप 87,893.11 करोड़ रुपये है। वेदांता लिमिटेड की पेरेंट कंपनी Vedanta Resources है। वेदांता का कहना है कि यह प्रस्ताव उसकी रुटीन रिफाइनेंसिंग का हिस्सा है, जो व्यवसाय में सामान्यतया होता रहता है। हाल ही में वेदांता रिसोर्सेज ने क्रिस ग्रिफिथ को अफ्रीका में अपनी बेस मेटल्स इकाई का सीईओ और अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालनों का प्रेसिडेंट बनाया है

अपडेटेड Sep 17, 2023 पर 2:32 PM
Story continues below Advertisement
साल 2023 में अब तक वेदांता के शेयरों में 25 प्रतिशत की गिरावट आई है।

अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) के शेयरों पर सोमवार 17 सितंबर को खासी नजर रहेगी। इसका कारण है कि कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचना दी है कि वह 21 सितंबर 2023 को निदेशकों की समिति की बैठक करने जा रही है। इस मीटिंग में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) जारी किए जाने के प्रस्ताव पर विचार होगा। वेदांता का कहना है कि यह प्रस्ताव उसकी रुटीन रिफाइनेंसिंग का हिस्सा है, जो व्यवसाय में सामान्यतया होता रहता है। वेदांता ने सूचना में यह भी कहा है कि यह इश्यूएंस 28 मार्च, 2023 को हुई निदेशक मंडल की बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुरूप है।

ऐसे में निवेशकों की निगाहें वेदांता की 21 सितंबर को होने वाली बैठक के नतीजों पर रहेंगी। वर्तमान में BSE पर वेदांता लिमिटेड के एक शेयर की कीमत 236.45 रुपये और मार्केट कैप 87,893.11 करोड़ रुपये है। वहीं NSE Nifty पर शेयर की कीमत 236.05 रुपये पर है। वेदांता लिमिटेड की पेरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) है। साल 2023 में अब तक वेदांता के शेयरों में 25 प्रतिशत की गिरावट आई है। 2022 में स्टॉक में 10 प्रतिशत की गिरावट आई थी। मजबूत कमोडिटी साइकिल के कारण साल 2021 में शेयरों का मूल्य दोगुना हो गया था और अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाले प्रमोटर्स ने कंपनी में आंशिक रूप से अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई थी।

इस मल्टीबैगर SME स्टॉक ने 1.20 लाख के बनाए 21.63 लाख रुपये, चेक करें आपके पोर्टफोलियो में है या नहीं


हाल ही में हुई हैं ये घोषणाएं

हाल ही में एक अन्य डेवलपमेंट के तहत ​वेदांता रिसोर्सेज ने क्रिस ग्रिफिथ को अफ्रीका में अपनी बेस मेटल्स इकाई का सीईओ और अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालनों का प्रेसिडेंट बनाया है। क्रिस की नियुक्ति 2 अक्टूबर 2023 से प्रभावी होगी। इसके अलावा 12 सितंबर को कंपनी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा था कि कोंकोला कॉपर माइंस को सही वैल्युएशन पर वेदांता ग्रुप की भारत में लिस्टेड कंपनी वेदांता लिमिटेड में ट्रांसफर किया जा सकता है। कोंकोला कॉपर माइंस पिछले सप्ताह ही वेदांता रिसोर्सेज के पास लौटी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।