Credit Cards

Vedanta Shares: वेदांता इस साल दे सकती है 40 रुपये का डिविडेंड, सिटी को शेयर ₹500 तक जाने का अनुमान

Vedanta shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने वेदांता के शेयरों पर अपनी 'खरीदें' (Buy) की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 500 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 12 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है।

अपडेटेड Aug 22, 2025 पर 10:48 AM
Story continues below Advertisement
Vedanta shares: साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है

Vedanta Shares: वेदांता लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 22 अगस्त को मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करते नजर आए। कंपनी ने एक दिन पहले गुरुवार 21 अगस्त को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। वेदांता ने बताया कि उसके बोर्ड ने 16 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है। डिविडेंड के तहत कुल 6,260 करोड़ रुपये की राशि बांटी जाएगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 तय की गई है।

इससे पहले जून 2025 में भी वेदांता ने 7 रुपये प्रति शेयर के पहला अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने वेदांता के शेयरों पर अपनी 'खरीदें' (Buy) की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 500 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 12 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है।


सिटी का अनुमान है कि कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष 2026 में कुल 40 रुपये प्रति शेयर तक डिविडेंड दे सकती है। इससे पहले FY25 में कंपनी ने 43.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटा था।

डिमर्जर पर चिंता

हालांकि, ब्रोकरेज का कहना है कि वेदांता का शेयर निकट भविष्य में डिमर्जर प्रक्रिया में देरी की आशंकाओं के कारण एक सीमित दायरे में बना सकता है। कंपनी के डिमर्जर का मामला फिलहाल नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में अटका हुआ है।

NCLT ने इस मामले में सुनवाई को 17 सितंबर तक टाल दिया है। इससे पहले केंद्र सरकार ने आपत्ति जताई थी कि डिमर्जर के चलते उसके लिए कंपनी से बकाया राशि की वसूली मुश्किल हो सकती है।

कंपनी के पास 20 लाख से अधिक रिटेल निवेशक

जून तिमाही के अंत तक, वेदांता के पास 20.3 लाख से अधिक रिटेल निवेशक थे, जो कंपनी में 11.6% हिस्सेदारी रखते हैं। वेदांता के शेयर को फिलहाल 15 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से 10 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को खरीदने, चार ने होल्ड करने और एक ने बेचने की सिफारिश दी है।

सुबह 10.30 बजे के करीब, वेदांता के शेयर एनएसई पर 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 446.10 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है।

यह भी पढ़ें- Mazagon Dock Shares: मझगांव डॉक के शेयरों में आ सकती है और गिरावट? JP मॉर्गन ने इस कारण दी चेतावानी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।