Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Vedanta का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

NIFTY में 24700, 24800 और 24900 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 24600, 24500 और 24400 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। निफ्टी बैंक में 50500, 50600 और 50700 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में 50500, 50400 और 50300 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव नजर आये

अपडेटेड Aug 21, 2024 पर 1:16 PM
Story continues below Advertisement
Vedanta पर Axis Securities के राजेश पालवीय ने 450 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी है

Top F&O Calls: बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी सपाट कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ सेटअप की बात करें तो आज बाजार में अरबिंदो फार्मा, ओबेरॉय रियल्टी, पीएनबी, डीएलएफ और कोफोर्ज के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं बलरामपुर चीनी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, पीएफसी, सन टीवी और टाटा स्टील के स्टॉक्स में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके अलावा डिवीज लैब, चंबल फर्टिलाइजर, इप्का लैब्स, मुथूट फाइनेंस और एक्साइड में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। जबकि टाइटन, जुबिलेंट फूड, संवर्धन मदरसन, आरबीएल बैंक और क्रॉम्प्टन के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। इस बीच आज Axis Securities के राजेश पालवीय ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24700, 24800 और 24900 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24600, 24500 और 24400 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 50500, 50600 और 50700 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 50500, 50400 और 50300 के स्तर पर नजर आये।


सिर्फ 2 दिन में दो एक्सपर्ट ने कमाया 9% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव

Axis Securities के राजेश पालवीय के शानदार एफएंडओ कॉल्स

HDFC Life Future : खरीदें - 724 रुपये, टारगेट - 760/770 रुपये, स्टॉपलॉस - 708 रुपये

Titan Future : खरीदें - 3565 रुपये, टारगेट - 3700/3740 रुपये, स्टॉपलॉस - 3500 रुपये

Ipca Labs Future : खरीदें - 1422 रुपये, टारगेट - 1480/1500 रुपये, स्टॉपलॉस - 1395 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः Vedanta

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने कहा कि उन्होंने Vedanta पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Vedanta की अगस्त की एक्सपायरी वाली 450 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। राजेश पालवीय ने कहा कि इसमें 10 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 18/20 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 6.5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः M oneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।