Vedanta Shares: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के शेयर आज सुस्त मार्केट में जमकर उड़े। शानदार स्पीड से ऊपर चढ़ते हुए घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के टारगेट प्राइस 500 और वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए के टारगेट प्राइस 520 रुपये को पार कर दिया। इंट्रा-डे में तो BSE पर यह 5 फीसदी उछलकर 525.15 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया। मुनाफावसूली के चलते भाव नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में यह 2.79 फीसदी की बढ़त के साथ 514.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज पहली बार वेदांता का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है।
Vedanta पर ब्रोकरेज का क्या है रुझान?
आकर्षक वैल्यूएशन के चलते ब्रोकरेज फर्म इक्विरस ने वेदांता को 560 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.4 फीसदी, ईबीआईटीडीए 16 फीसदी और नेट प्रॉफिट 76.5 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। एक और ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इसे 663 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। नुवामा का मानना है कि एलुमिनियम के बढ़ते भाव के बावजूद कैप्टिव एलुमिना के बढ़ते इस्तेमाल के चलते दिसंबर तिमाही में एलुमिनियम सेगमेंट से कंपनी का मुनाफा बढ़ सकता है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक यह 505.6 और 511.0 के रेजिस्टेंस लेवल के पार है लेकिन अभी पर इसे एक और अहम रेजिस्टेंस लेवल 517.1 को डिसीजिव ब्रेक करना है। डाउनसाइड इसे 494.1, फिर 488.0 और फिर 482.6 पर सपोर्ट मिल रहा है। फिलहाल यह 20-,50,100- और 200- दिनों के ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर है जो कि शेयरों के लिए पॉजिटिव संकेत है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
वेदांता के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 13 दिसंबर 2023 को यह 243.70 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से एक साल में यह 115 फीसदी से अधिक उछलकर आज 11 दिसंबर 2024 को 525.15 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है यानी एक साल में इसने निवेशकों के पैसे को डबल से अधिक कर दिया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।