Credit Cards

Bajaj Housing Finance Shares: 12 दिसंबर को रहेगी शेयरों पर खास नजर, ये है बड़ी वजह, आएगी भारी गिरावट?

Bajaj Housing Finance Shares: बजाज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के 70 रुपये के शेयर 16 सितंबर को लिस्टिंग के दिन ही दोगुने से अधिक ऊपर चढ़ गए थे। मुनाफावसूली के दबाव में नवंबर के आखिरी हाफ में यह निचले स्तर पर आ गया था लेकिन फिर रिकवरी शुरू हुई। अब इसके शेयरों पर कल निगाहें रहेगी क्योंकि इसके लिए अहम दिन है

अपडेटेड Dec 11, 2024 पर 4:55 PM
Story continues below Advertisement
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ खुलने से पहले 104 एंकर निवेशकों को 1758 करोड़ रुपये के 25,11,42,856 शेयर जारी हुए थे। इसमें से 50 फीसदी शेयरों का का लॉक-इन 12 अक्टूबर को खत्म हो गया था और अब बाकी 50 फीसदी शेयरों का लॉक-इन 11 दिसंबर को खत्म हुआ है।

Bajaj Housing Finance Shares: बजाज ग्रुप की हाउसिंग कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों ने लिस्ट होने के बाद कुछ ही दिनों में आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल कर दिया था। रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद यह टूटकर नीचे आया और रिकवरी के बाद अभी भी रिकॉर्ड हाई से यह 25 फीसदी नीचे ही है। निचले स्तर से यह 13 फीसदी रिकवर हो चुका है और आज ग्रीन जोन में बंद हुआ है। आज BSE पर यह 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 141.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.86 फीसदी उछलकर 142.75 रुपये पर पहुंच गया था। अब इस पर 12 दिसंबर को निगाहें रहेगी क्योंकि कुछ शेयरों का लॉक-इन पीरियड आज समाप्त हो गया है तो इसके 2 फीसदी यानी कि 12.6 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

लॉक-इन का क्या है मतलब?

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ खुलने से पहले 104 एंकर निवेशकों को 1758 करोड़ रुपये के 25,11,42,856 शेयर जारी हुए थे। इसमें से 50 फीसदी शेयरों का का लॉक-इन 12 अक्टूबर को खत्म हो गया था और अब बाकी 50 फीसदी शेयरों का लॉक-इन 11 दिसंबर को खत्म हुआ है। हालांकि ध्यान दें कि लॉक-इन पीरियड समाप्त होने का मतलब ये नहीं है कि इन शेयरों की बिकवाली होगी बल्कि इसका मतलब ये है कि यह पीरियड समाप्त होने के बाद अब इनका लेन-देन हो सकेगा। इससे पहले शनिवार 12 अक्टूबर को 50 फीसदी शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म होने पर इसके शेयर 14 अक्टूबर को 7 फीसदी फिसल गए थे।


IPO निवेशकों का पैसा फिर डबल

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 18 सितंबर 2024 को 188.45 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और इसे हाई लेवल से दो ही महीने में यह 33 फीसदी से अधिक फिसलकर पिछले महीने 21 नवंबर 2024 को 125.30 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर करीब 13 फीसदी रिकवर हुए लेकिन अब भी यह रिकॉर्ड हाई से करीब 25 फीसदी डाउनसाइड है। वहीं आईपीओ निवेशकों की बात करें तो वह 102 फीसदी मुनाफे में हैं यानी कि उनका निवेश रिकवर होकर फिर डबल से ऊपर हो गया।

Bajaj Housing Finance पर क्या है एनालिस्ट्स पर रुझान?

इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक बजाज हाउसिंग फाइनेंस को कवर करने वाले पांच एनालिस्ट्स में से छह ने एक ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है, तीन ने सेल और एक ने होल्ड रेटिंग। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस 185 रुपये है जो मौजूदा लेवल से करीब 31 फीसदी अपसाइड है। वहीं दूसरी साइड लोएस्ट टारगेट प्राइस 86 रुपये है जो मौजूदा लेवल से 39 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

Bajaj Housing Finance IPO Listing: रिकॉर्डतोड़ आईपीओ की शानदार लिस्टिंग, पहले ही दिन पैसे डबल, अब क्या करें?

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।