Vesuvius India बांटेगी ₹14.50 का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट फिक्स; 10 छोटे टुकड़ों में टूटेगा शेयर

Vesuvius India Stock Split: वेसुवियस इंडिया साल 2002 से लगातार डिविडेंड बांट रही है। 2024 में इसने 12.75 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। कंपनी पहली बार स्टॉक स्प्लिट की तैयारी में है। शेयर शुक्रवार, 28 फरवरी को BSE पर 3994.90 रुपये पर बंद हुआ

अपडेटेड Mar 01, 2025 पर 5:58 PM
Story continues below Advertisement
डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट दोनों ही प्रस्तावों पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी Vesuvius India की सालाना आम बैठक में ली जाएगी।

Vesuvius India Dividend: वेसुवियस इंडिया लिमिटेड ने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड के साथ-साथ स्टॉक स्प्लिट की भी घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड की 26 जनवरी को हुई मीटिंग में इस बारे में फैसला लिया गया। कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष फॉलो करती है और वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरहोल्डर्स को 14.50 रुपये प्रति शेयर का डिवि​डेंड देने का फैसला किया गया है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 1 मई 2025 है।

इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। इसका पेमेंट 8 मई को होने वाली सालाना आम बैठक के बाद किया जाएगा। Vesuvius India कंटीन्यूअस कास्टिंग प्रोसेस में लिक्विड स्टील को कंट्रोल, प्रोटेक्ट और मॉनिटर करने वाले सिरेमिक सिस्टम्स की मार्केटिंग और डेवलपिंग के लिए जानी जाती है।

इसके अलावा वेसुवियस इंडिया ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में तोड़ने का फैसला किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेटी की घोषणा जल्द ही की जाएगी। डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट दोनों ही प्रस्तावों पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी कंपनी की सालाना आम बैठक में ली जाएगी।


3 महीनों में 25 प्रतिशत टूटा Vesuvius India

वेसुवियस इंडिया का शेयर शुक्रवार, 28 फरवरी को बीएसई पर 3994.90 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 8100 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 3 महीनों में 25 प्रतिशत नीचे आया है। केवल एक सप्ताह में कीमत 4 प्रतिशत मजबूत हुई है। शेयर का BSE पर रिकॉर्ड हाई 6,000 रुपये और रिकॉर्ड लो 3,016.95 रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 55.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

2002 से लगातार डिविडेंड दे रही है Vesuvius India

वेसुवियस इंडिया साल 2002 से लगातार डिविडेंड बांट रही है। 2024 में इसने 12.75 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। कंपनी पहली बार स्टॉक स्प्लिट की तैयारी में है। कंपनी ने अभी तक अपने शेयरहोल्डर्स को एक बार भी बोनस शेयर नहीं दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में वेसुवियस इंडिया का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 508.64 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 59.93 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 29.53 करोड़ रुपये रही।

शिखर से 30% टूटे ये IT शेयर, क्या नुकसान में हैं आप, एक्सपर्ट से जानें अब कौन सी स्ट्रैटजी बचाएगी आपकी जान

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।