Vesuvius India Stock Price: वेसुवियस इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 20 फरवरी को दिन में लगभग 8 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर कीमत 3892.60 रुपये के हाई तक गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 3795 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसका बोर्ड 26 फरवरी को मीटिंग करने वाला है। इसमें 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट के प्रपोजल पर विचार किया जा सकता है।
कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष फॉलो करती है। Vesuvius India कंटीन्यूअस कास्टिंग प्रोसेस में लिक्विड स्टील को कंट्रोल, प्रोटेक्ट और मॉनिटर करने वाले सिरेमिक सिस्टम्स की मार्केटिंग और डेवलपिंग के लिए जानी जाती है।
2002 से लगातार डिविडेंड दे रही है Vesuvius India
वेसुवियस इंडिया साल 2002 से लगातार डिविडेंड बांट रही है। 2024 में इसने 12.75 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। कंपनी पहली बार स्टॉक स्प्लिट की तैयारी में है। शेयर की फेस वैल्यू अभी 10 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने अभी तक अपने शेयरहोल्डर्स को एक बार भी बोनस शेयर नहीं दिए हैं।
6,000 रुपये तक के पीक तक जा चुका है शेयर
वेसुवियस इंडिया का मार्केट कैप 7700 करोड़ रुपये है। शेयर का BSE पर रिकॉर्ड हाई 6,000 रुपये और रिकॉर्ड लो 3,016.95 रुपये है। शेयर 2 सप्ताह में 13 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 55.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
सितंबर तिमाही में 68 करोड़ का मुनाफा
जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी को स्टैंडअलोन बेसिस पर 444.16 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। शुद्ध मुनाफा 68.46 करोड़ रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 33.73 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2023 में वेसुवियस इंडिया का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,603.13 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 212.94 करोड़ रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 104.92 करोड़ रुपये रही थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।