Credit Cards

इंडिया में बुल मार्केट की शुरुआत हो चुकी है, दिग्गज इनवेस्टर शकंर शर्मा ने बाजार की तेजी को रियल बताया

शंकर का मानना है कि मार्केट आगे की तरफ देखता है। उन्होंने कहा कि मार्केट इस बात को लेकर राहत महसूस कर रहा है कि इस साल के अंत तक हम इंटरेस्ट रेट बढ़ने की साइकिल के सबसे निचले स्तर (Bottom) पर होंगे। मार्केट्स पर हाल में इंटरेस्ट रेट्स बढ़ने का पूरा असर पड़ चुका है। अब यह बुल रन के लिए तैयार है

अपडेटेड Jul 07, 2023 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन और दक्षिण अफ्रीका को ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए बहुत अहम माना जा रहा था। लेकिन, इनमें से इंडिया इकलौता देश है, जिसकी इकोनॉमी में लगातार स्ट्रेंथ दिख रहा है।

Shankar Sharma स्टॉक मार्केट के उन दिग्गज निवेशकों में से एक हैं, जिनकी बातें इनवेस्टर्स बहुत ध्यान से सुनते हैं। उन्होंने स्टॉक मार्केट खासकर इंडियन मार्केट के बारे में जो बातें बताई हैं, वे उम्मीद जगाती हैं। उन्होंने कहा है कि इंडिन स्टॉक मार्केट्स पर यह दांव लगाने का समय है। इसकी वजह यह है कि अब हम इंटरेस्ट रेट में गिरावट की साइकिल की तरफ बढ़ रहे हैं। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने शेयर बाजार और शेयरों के बारे में कई दिलचस्प बातें बताईं। उन्होंने इंटरेस्ट रेट्स के बारे में कहा कि दुनिया के कुछ केंद्रीय बैंकों और यूक्रेन-रूस के बीच टकराव की वजह से कुछ दिक्कत आई है। इसके बावजूद इंडियन स्टॉक मार्केट्स में तेजी जारी रहेगी।

2023 के आखिर तक इंटरेस्ट रेट्स में दिखेगी नरमी

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि इंडिया और दुनिया के दूसरे हिस्सों में सच में बुल मार्केट दिख रहा है। मुझे नहीं लगता कि दुनिया के कुछ केंद्रीय बैंकों के आक्रामक रुख से इस पर असर पड़ेगा।" उन्होंने कहा कि 2023 के अंत तक या इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में केंद्रीय बैकों के रुख में नरमी दिखेगी। उन्होंने कहा, "केंद्रीय बैंकों की नींद देर से खुली। इसलिए वे सिर्फ इनफ्लेशन को काबू में करने की कोशिश नहीं करेंगे बल्कि जरूरत से ज्यादा सख्ती दिखाएंगे...हमें यहीं चीज देखने को मिल भी रही है।"


यह भी पढ़ें : Hot Stocks : भेल, Indiabulls Housing और Divis Lab में हो सकती है 18% तक कमाई

BRICS देशों में इंडिया सबसे मजबूत स्थिति में

शंकर का मानना है कि मार्केट आगे की तरफ देखता है। उन्होंने कहा कि मार्केट इस बात को लेकर राहत महसूस कर रहा है कि इस साल के अंत तक हम इंटरेस्ट रेट बढ़ने की साइकिल के सबसे निचले स्तर (Bottom) पर होंगे। मार्केट्स पर हाल में इंटरेस्ट रेट्स बढ़ने का पूरा असर पड़ चुका है। अब यह बुल रन के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन और दक्षिण अफ्रीका को ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए बहुत अहम माना जा रहा था। लेकिन, इनमें से इंडिया इकलौता देश है, जिसकी इकोनॉमी में लगातार स्ट्रेंथ दिख रहा है। चीन की इकोनॉमी रिकवरी उम्मीद के मुताबिक नहीं है। रूस की छवि बिगड़ चुकी है। ब्राजील में राजनीतिक मसले हैं।

फॉरेन इनवेस्टर्स के लिए इंडिया अट्रैक्टिव

इसके उलट इंडिया में लगातार अच्छी ग्रोथ दिख रही है। इसमें ठोस आर्थिक नीतियों, राजनीतिक स्थिरता और अच्छी जीडीपी का हाथ है। इस वजह से फॉरेन इनवेस्टर्स के लिए इंडिया एक अट्रैक्टिव मार्केट बन जाता है। पांच BRICS देशों में इंडिया एकमात्र देश है, जो चमक रहा है। इसीलिए आपको अच्छा पोर्टफोलियो निवेश दिख रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।