Shankar Sharma स्टॉक मार्केट के उन दिग्गज निवेशकों में से एक हैं, जिनकी बातें इनवेस्टर्स बहुत ध्यान से सुनते हैं। उन्होंने स्टॉक मार्केट खासकर इंडियन मार्केट के बारे में जो बातें बताई हैं, वे उम्मीद जगाती हैं। उन्होंने कहा है कि इंडिन स्टॉक मार्केट्स पर यह दांव लगाने का समय है। इसकी वजह यह है कि अब हम इंटरेस्ट रेट में गिरावट की साइकिल की तरफ बढ़ रहे हैं। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने शेयर बाजार और शेयरों के बारे में कई दिलचस्प बातें बताईं। उन्होंने इंटरेस्ट रेट्स के बारे में कहा कि दुनिया के कुछ केंद्रीय बैंकों और यूक्रेन-रूस के बीच टकराव की वजह से कुछ दिक्कत आई है। इसके बावजूद इंडियन स्टॉक मार्केट्स में तेजी जारी रहेगी।