Vi share price : वोडाफोन आइडिया को लगा बड़ा झटका, DoT ने मांगी भारी भरकम बैंक गारंटी

Vodafone Idea share : सूत्रों के कहना है कि ये बैंक गारंटी 1 साल के लिए होगी। इसमें 5493 करोड़ कैश देने का विकल्प है। 2015 के बाद लिए गए स्पेक्ट्रम के लिए ये बैंक गारंटी मांगी गई है। हजारों करोड़ रुपए की भारी भरकम बैंक गारंटी की मांग के बावजूद आज ये शेयर हरे निशान में है

अपडेटेड Feb 13, 2025 पर 11:27 AM
Story continues below Advertisement
इस निगेटिव खबर के बावजूद ये शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। एनएसई पर 11.15 बजे के आसपास ये स्टॉक 0.48 रुपए यानी 5.72 फीसदी की बढ़त के साथ 8.90 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है

Vodafone Idea share price : वोडाफोन आइडिया को बड़ा झटका लगा है। सूत्रों के हवाले से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक वोडाफोन आइडिया को 1 महीने के अंदर 6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की बैंक गारंटी देनी है। क्या है पूरा मामला, ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता असीम मनचंदा ने कहा कि वोडाफोन आइडिया के लिए एक नई आफत आ गई है। दूरसंचार विभाग ( DoT) ने कंपनी से 6090 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी मांगी है। सूत्रों के मुताबिक ये बैंक गारंटी 10 मार्च के पहले देनी होगी।

सूत्रों के कहना है कि ये बैंक गारंटी 1 साल के लिए होगी। इसमें 5493 करोड़ कैश देने का विकल्प है। 2015 के बाद लिए गए स्पेक्ट्रम के लिए ये बैंक गारंटी मांगी गई है। हजारों करोड़ रुपए की भारी भरकम बैंक गारंटी की मांग के बावजूद आज ये शेयर हरे निशान में है। इस गारंटी को 10 मार्च से पहले जमा करने को कहा गया है। उधर कल कॉनकॉल में कंपनी ने आगे की फंडिंग को लेकर कोई टाइमलाइन नहीं दी है। एनालिस्टों की राय है कि अगर फंडिग नहीं मिली तो अगले डेढ़ महीने में कंपनी का कैश खत्म हो जाएगा।

इस निगेटिव खबर के बावजूद ये शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। एनएसई पर 11.15 बजे के आसपास ये स्टॉक 0.48 रुपए यानी 5.72 फीसदी की बढ़त के साथ 8.90 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का अब तक का इसका हाई 8.94 रुपए और लो 8.06 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 391,807,616 शेयर और मार्केट कैप 63,539 करोड़ रुपए है। स्टॉक आज 8.06 रुपए पर खुला था। वहीं, कल 8.39 रुपए पर बंद हुआ था। स्टॉक का 52 वीक हाई 19.18 रुपए और 52 वीक लो 6.61 रुपए है।


Trading Plan: क्या बैंक निफ्टी, बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन रखेगा जारी?

कंपनी ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 तक बैंकों से लिया गया उसका कुल कर्ज 2,330 करोड़ रुपये था। कंपनी ने ये भी बताय है कि 31 दिसंबर 2024 तक वोडाफोन आइडिया के पास 19.98 करोड़ ग्राहक थे। इनमें से लगभग 63 प्रतिशत 4G/5G ग्राहक हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।