Credit Cards

विजय केडिया के पोर्टफोलियो से इस टाटा स्टॉक की विदाई! शेयर टूटकर आया एक साल के निचले स्तर पर

Tata Group Stock: दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने क्या खरीदा और क्या बेचा। अभी हाल ही में उन्होंने पांच साल पहले जिस टाटा स्टॉक पर दांव लगाया था, उसमें अपनी हिस्सेदारी हल्की की थी और अब आज वह स्टॉक टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गया। क्या आपके पास है?

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की ऑप्टिकल, ब्रॉडबैंड और डेटा नेटवर्किंग प्रोडक्ट कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि यह टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गया।

Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की ऑप्टिकल, ब्रॉडबैंड और डेटा नेटवर्किंग प्रोडक्ट कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि यह टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गया। खास बात ये है कि निवेशकों ने इसके शेयर ऐसे समय में बेचे हैं, जब दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो (Vijay Kedia Portfolio) से यह गायब हुआ है। उन्होंने पांच साल पहले तेजस नेटवर्क्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था। अब शेयरों के मौजूदा स्थिति की बात करें तो आज बीएसई पर यह 1.68% की गिरावट के साथ ₹615.50 (Tejas Networks Share Price) पर बंद हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 3.35% फिसलकर ₹605.00 पर आ गया था।

Vijay Kedia की कितनी थी Tejas Networks में होल्डिंग?

नियमों के मुताबिक 1% से अधिक शेयरहोल्डिंग का शेयरहोल्डिंग पैटर्न में खुलासा करना अनिवार्य है लेकिन तेजस नेटवर्क्स की जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में विजय केडिया की केडिया सिक्योरिटीज का नाम नहीं दिख रहा है यानी कि उन्होंने या तो इसे अपने पोर्टफोलियो से निकाल दिया है या हिस्सेदारी 1% से कम हो गई है। इससे पहले मार्च तिमाही में केडिया सिक्योरिटीज के पास इसके 18 लाख शेयर थे जो कंपनी की 1.02% हिस्सेदारी के बराबर है। पहली बार उनका नाम जून 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में दिखा था। उस समय केडिया सिक्योरिटीज की हिस्सेदारी 1.52% थी जो सितंबर 2020 में बढ़कर 4.21% पर पहुंच गई।


विजय केडिया को कितना मुनाफा मिला, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि सितंबर 2020 में ₹70 के औसत भाव से तेजस नेटवर्क्स के शेयर पिछले साल 27 जून 2024 को ₹1,495.1 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे यानी 2000% से अधिक रिटर्न। हालांकि इस लेवल से अब तक तेजस नेटवर्क्स के शेयर 60% से अधिक नीचे गिर चुके हैं।

कैसी है कारोबारी सेहत?

तेजस नेटवर्क्स के लिए चालू वित्त वर्ष की शुरुआत काफी फीकी रही। चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में स्टैंडएलोन लेवल पर इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 86.50% और तिमाही आधार पर 88.79% गिरकर ₹201.93 करोड़ पर आ गया। वहीं मुनाफे की बात करें तो पिछले साल की जून तिमाही में कंपनी ₹81.07 करोड़ के शुद्ध मुनाफे में थी लेकिन इस साल की जून 2025 तिमाही में यह ₹193.91 करोड़ के शुद्ध घाटे में आ गई। मार्च 2025 तिमाही में भी इसे ₹62.01 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था।

बुढ़ापा थामने वाले स्टार्टअप Blueprint की उम्र खत्म! Bryan Johnson ने इस कारण बेचने का भी दिया संकेत

Monika Alcobev IPO Listing: ₹286 के शेयरों की फ्लैट एंट्री, मोनिका एल्कोबेव के निवेशक नहीं कर पाए चियर्स

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।