लगभग हर किसी की चाहत होती है कि वह कभी बूढ़ा न हो और इसके लिए वह तमाम नुस्खे आजमाता है। इसी को लेकर बॉयोटेक आंत्रप्रेन्योर ब्रायन जॉनसन ने एक एंटीएजिंग स्टार्टअप ब्लूप्रिंट (Blueprint) शुरू किया था। हालांकि अब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह इसे बंद करने या बेचने पर विचार कर रहे हैं। इस बारे में वह लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पैसों की जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी वह इसे या तो बंद करना चाहते हैं या तो किसी को बेचना चाहते हैं क्योंकि यह कंपनी सिरदर्द बन चुकी है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इस साल की शुरुआत में अमेरिकी मीडिया ने खुलासा किया था कि ब्लूप्रिंट वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही है। एक रिपोर्ट में सामने आया था कि ब्लूप्रिंट हर महीने कम से कम $10 लाख के घाटे में थी और ब्रेक-इवन प्वाइंट भी नहीं छू पा रही थी। हालांकि ब्रायन जॉनसन का कहना है कि कंपनी ब्रेक-इवन स्थिति में है यानी कि न तो फायदे में, न घाटे में। उन्होंने कहा कि कंपनी किसी महीने फायदे में थी तो किसी महीने घाटे में।
क्या है Project Blueprint?
47 वर्षीय ब्रायन जिंदगी भर जवान बने रहने की आक्रामक कोशिशों को लेकर मशहूर हैं। करीब चार साल पहले वर्ष 2021 में उन्होंने एंटीएजिंग प्रोग्राम प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट शुरू किया था। इसे लेकर उनका कहना है कि सालाना इस पर $20 लाख का खर्च आता है। एक समय तो ऐसा आया कि ब्रायन ने अपने बेटे की खून खुद को चढ़ाया ताकि उम्र बढ़ने की रफ्तार धीमी हो सके लेकिन छह महीने के बाद उन्होंने इसे बंद कर दिया क्योंकि उन्हें इसका कोई फायदा नहीं दिख रहा था। उनकी कंपनी कई प्रकार के वेलनेस प्रोडक्ट्स बेचती है जिसमें $55 डॉलर का लॉन्गेविटी मिक्स ड्रिंक और एक Super Shrooms नाम से $42 का एक मशरूम कॉफी शामिल है।
अब बिकने क्यों जा रही ब्लूप्रिंट?
इस साल मार्च में ब्रायन ने X (पूर्व नाम Twitter) पर ऐलान किया था कि वह अपना खुद का धर्म डोन्ट डाई (Don't Die) शुरू कर रहे हैं। यह नाम जॉनसन की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री, प्रोडक्ट्स और इवेंट्स की टैगलाइन से लिया गया है। ब्रायन ने X पर लिखा था कि "वर्षों पहले उन्होंने खुद को 25वीं सदी के लोगों के सामने होने की कल्पना की। ऐसा लगा जैसे वे साफ कहेंगे कि 'Don't Die' ही वह तरीका था जिससे मानवता ने खुद को बचाया और एआई के साथ मिल गई।"
अब ब्रायन का कहना है कि लॉन्गेविटी का बिजनेस चलाना और उसी विषय पर धर्म का प्रचार करना, साथ नहीं चल पा रहा। उनका कहना है कि लॉन्गेविटी बिजनेस इसलिए शुरू किया गया था क्योंकि उनके दोस्त उनसे पूछते थे कि वह कौन से हेल्थ सप्लीमेंट्स लेते हैं। ब्रायन के मुताबिक लोगों की मदद के लिए उन्होंने ब्लूप्रिंट शुरू किया था लेकिन इसी की वजह से ही उनके विचारों को कम गंभीरता से लिया जाने लगा है। इसीलिए वह इसे बंद करना चाहते हैं।