Get App

VIP Industries: इस कंपनी में बिक रही 32% हिस्सेदारी, सोमवार को स्टॉक में दिख सकती है बड़ी हलचल

VIP Industries में 32% हिस्सेदारी एक बड़ी डील के तहत बिक रही है। इससे सोमवार को शेयर में तेज हलचल की संभावना है। जानिए हिस्सेदारी बेचने और खरीदने वालों की पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 13, 2025 पर 11:35 PM
VIP Industries: इस कंपनी में बिक रही 32% हिस्सेदारी, सोमवार को स्टॉक में दिख सकती है बड़ी हलचल
इस डील के तहत कंपनी के प्रमोटर ग्रुप की सात संस्थाएं हिस्सा बेच रही हैं।

VIP Industries के शेयर में सोमवार, 15 जुलाई को बाजार खुलते ही जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इसकी वजह है कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी गई एक अहम डील की जानकारी। इसमें बताया गया है कि कंपनी में 32% हिस्सेदारी बिकने जा रही है।

किन निवेशकों ने डील की है?

Multiples Private Equity Fund IV, Multiples Private Equity Gift Fund IV, Samvibhag Securities Pvt. Ltd., Mithun Sancheti और Siddhartha Sancheti- इन पांच निवेशकों ने VIP Industries में यह बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की डील की है। यह हिस्सा मौजूदा प्रमोटर ग्रुप की कुछ कंपनियों से खरीदा जा रहा है।

इस डील के बाद ये निवेशक कंपनी में और 26% तक की हिस्सेदारी के लिए अनिवार्य ओपन ऑफर भी लाएंगे। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हिस्सेदारी किस कीमत पर खरीदी जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें