Vishal Mega Mart block Deal: विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) के प्रमोटर Samayat Services LLP कंपनी में अपनी 10% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रहे हैं। ब्लॉक डील के जरिए यह हिस्सेदारी ऑफलोड की जाएगी। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इसकी कुल डील वैल्यू करीब ₹5,057 करोड़ आंकी गई है। शेयर के लिए फ्लोर प्राइस ₹110 तय किया गया है।
मार्च तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन
विशाल मेगा मार्ट के ताजा नतीजे इसकी मजबूती की ओर इशारा करते हैं। वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही (Q4FY25) में Vishal Mega Mart का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 88% बढ़कर ₹115.1 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹61.2 करोड़ था। रेवेन्यू भी 23.2% की छलांग के साथ ₹2,547.9 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले यह ₹2,068.9 करोड़ था।
ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी का प्रदर्शन और बेहतर रहा। Q4 में EBITDA ₹357 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹250.5 करोड़ था यानी 42.6% की बढ़त। EBITDA मार्जिन 12.1% से बढ़कर 14% तक पहुंच गया।
विशाल मेगा मार्ट खासतौर पर मिडिल और लोअर-मिडिल इनकम वाले ग्राहकों को टारगेट करता है। कंपनी की प्रोडक्ट लाइन में कपड़े, जनरल मर्चेंडाइज और FMCG प्रोडक्ट्स शामिल हैं। इसमें इन-हाउस और थर्ड पार्टी दोनों ब्रांड्स मिलते हैं।
31 दिसंबर 2024 तक Vishal Mega Mart के पास देशभर में 668 स्टोर्स थे। कंपनी लगातार नए शहरों में विस्तार कर रही है और रीटेल सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है।
विशाल मेगा मार्ट के शेयरों का हाल
विशाल मेगा मार्ट का शेयर 16 जून 2025 को 0.93% की बढ़त के साथ ₹124.90 पर बंद हुआ। इस साल यानी 2025 में कंपनी ने अब तक 18.05% का रिटर्न दिया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।