Voda Idea Share Price: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के शेयरों पर दांव तो लगाया है लेकिन इसे हाई रिस्क की कैटेगरी में रखा है। सिटी के बुलिश रुझान पर इसके शेयर आज तेजी से ऊपर चढ़े लेकिन हाई रिस्क वाली खरीदारी की रेटिंग के चलते तेजी सीमित ही रही। शेयरों की तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.07% के उछाल के साथ ₹8.50 पर है। इंट्रा-डे में यह 3.09% उछलकर ₹8.67 पर पहुंच गया था।
Voda Idea पर क्यों है Citi बुलिश?
सिटी ने 22 सितंबर के अपने नोट में वोडा आइडिया को हाई-रिस्क बाय में रखा है। ब्रोकरेड फर्म ने इसका टारगेट प्राइस ₹10 फिक्स किया है। सिटी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने इसकी एजीआर बकाए पर याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है और सरकार ने भी सपोर्ट देने की बात की है। ऐसे में कंपनी को राहत मिलने की संभावना बढ़ी है। इस कारण सिटी ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 22 एनालिस्ट्स में से सिर्फ चार ने ही इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। बाकी में से छह ने इसे होल्ड और 12 ने सेल रेटिंग दी है।
पिछले हफ्ते शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितंबर की तारीख दी है। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सरकार ने कहा कि कंपनी में अब सरकार की भी अहम हिस्सेदारी है, तो आम लोगों के हितों को लेकर समाधान निकाला जाना चाहिए। सरकार की तरफ से कोर्ट में पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कोर्ट से आग्रह किया था कि इस मामले को तत्काल विचार के लिए 26 सितंबर को फिर से लिस्ट किया जाए। इससे वोडा आइडिया को संभावित राहत की उम्मीदें बढ़ी हैं। वोडा आइडिया में सरकार 49% हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है।
FPO प्राइस से भी नीचे हैं वोडा आइडिया के शेयर
वोडा आइडिया के शेयर पिछले साल 28 जून 2024 को ₹19.15 के भाव पर थे जो पिछले साल 2024 में इसका रिकॉर्ड हाई थी। इस हाई से 14 महीने में यह 68.04% टूटकर 14 अगस्त 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹6.12 पर आ गया था। इस निचले स्तर से इसने काफी रिकवरी तो की है लेकिन अब भी पिछले साल जून में जो हाई लेवल था, उससे 55% से अधिक डाउनसाइड है। वोडा आइडिया का मौजूदा भाव इसके एफपीओ प्राइस से भी काफी नीचे है। इसका एफपीओ पिछले साल अप्रैल 2024 में आया था और ₹11 के भाव पर जारी हुए शेयरों की 25 अप्रैल 2024 को मार्केट में एंट्री हुई थी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।